हजारीबाग. चार दिनों तक चलनेवाले आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत शनिवार को नहाय-खाय के साथ हुई. व्रतियों ने सुबह जलाशयों में स्नान-ध्यान के बाद कद्दू-भात ग्रहण किया. इस दौरान भगवान सूर्य और छठ माता का आह्वान किया. छठ व्रत को लेकर बाजार में दिनभर चहल-पहल रही. छठ घाटों की साफ-सफाई का दौर भी जारी रहा. छठ मार्गों में सामाजिक संगठनों द्वारा लाइट और तोरणद्वार बनाये जा रहे हैं. व्रतियों ने खरना को लेकर शनिवार को धान सिरकने और सुखाने का काम किया. व्रती रविवार की शाम भगवान सूर्य के पूजन के बाद खरना करेंगे. दूध व गुड़ की बनी खीर व रसिया खाने के बाद 36 घंटे के निर्जला उपवास पर रहेंगे.
केला कांधी 500 से 550 रुपये व ईख 100 रुपये जोड़ा
छठ को लेकर बाजार में कई जगहों पर पूजन सामग्री के स्टॉल लगाये गये हैं. सुबह सात बजे से ही डेली मार्केट, मेन रोड में खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. बाजार में लाल गेहूं 40 रुपये प्रति किलो, अरवा चावल 50 रुपये प्रति किलो, मटरछीमी 400 से 500 रुपये किलो, अदरक 20 रुपये ढाई सौ ग्राम, सादा मूली 15 से 20 रुपये किलो, लाल मूली 25 रुपये किलो, शरीफा 100 रुपये किलाे, हल्दी 80 रुपये किलो, शकरकंद 60 रुपये किलो, सुथनी 100 रुपये किलो, बेर 100 रुपये किलो, पानीफल सिंघाड़ा 60 रुपये किलो, सेव 100 रुपये किलो, संतरा 60 रुपये किलो, गाजर 50 रुपये किलो, केला कांधी 500 से 550 रुपये, ईख 100 रुपये जोड़ा बिका.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

