CBI Action in Jharkhand: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने झारखंड में बड़ी कार्रवाई की है. कोयला परिवहन में कथित भ्रष्टाचार के आरोप में सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के एक प्रबंधक और 3 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
CBI: हजारीबाग में औचक जांच के बाद की कार्रवाई
यह कार्रवाई 6 मार्च को झारखंड के हजारीबाग स्थित एक कोयला खदान परियोजना कार्यालय में की गयी संयुक्त औचक जांच के बाद की गयी है. इसमें कोयले की ढुलाई करने वालों से बड़े पैमाने पर रिश्वत लेने का पर्दाफाश हुआ था.
इसे भी पढ़ें : सावन में देवाधिदेव महादेव का ध्यान करने से होती है मनोवांछित फल की प्राप्ति
सीसीएल गिद्दी के प्रबंधक अयोध्या करमाली गिरफ्तार
सीबीआई ने बताया कि सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) गिद्दी के प्रबंधक अयोध्या करमाली, 2 क्लर्क – मुकेश कुमार और प्रकाश महली के अलावा बिचौलिये विजय कुमार सिंह को कोयला उठाने और परिवहन में मदद के लिए कोयले की ढुलाई कराने वाले विभिन्न लोगों से कथित रूप से अनुचित लाभ लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
रांची में स्पेशल कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपियों को जेल भेजा
सभी आरोपियों को मंगलवार को रांची की एक विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
इसे भी पढ़ें
दलमा जाने वाले शिव भक्तों पर लगे शुल्क पर राजनीति, भाजपा ने कहा- ‘जजिया कर’, झामुमो ने कही ये बात
Weather Today: साहिबगंज में मानसून की बारिश से किसानों के चेहरे खिले, बोकारो में वज्रपात से 2 की मौत