बड़कागांव. थाना क्षेत्र के बादम गांव निवासी संतोष कुमार साव के बंद घर से नकद पांच हजार समेत सोने-चांदी के गहने एवं पीतल के बर्तन की चोरी हो गयी. इस संबंध में संतोष कुमार ने थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा है कि हम सब परिवार 11 नवंबर को नाना के श्राद्ध कार्यक्रम के लिए कटकमदाग गये थे. 17 नवंबर की रात घर लौटे, तो देखा कि बाहर के दरवाजा के ताला में किसी वस्तु से मारा गया है, लेकिन ताला लगा हुआ था. काफी प्रयास करने के बाद ताला नहीं टूटने पर किसी तरह एसबेस्टस शीट को उखाड़ कर घर में घुसे, तो देखा कि सभी रूम के दरवाजे एवं बक्से खुले हुए हैं. पूरे घर में सामान बिखरा पड़ा था. बक्सा से एक जोड़ी पायल, एक जोड़ी कान की बाली, मंगलसूत्र सहित 5000 नकद, चार कांसा और पीतल के बर्तन गायब थे. इसकी सूचना गांव के चौकीदार को दी. जिसके बाद पुलिस ने पहुंचकर जांच-पड़ताल की. संतोष ने आवेदन में बताया है कि वर्ष 2022 में भी घर में चोरी हुई थी. जिसमें तीन लोग पकड़े गये थे. गांव के पंचायत में हिदायत देकर तीनों को छोड़ दिया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

