हजारीबाग. लोहसिंघना थाना क्षेत्र के गोला रोड स्थित एसबीआइ एटीएम से 50 हजार रुपये की फर्जी निकासी का मामला सामने आया है. इस संबंध में भुक्तभोगी बैंक के ग्राहक कानी बाजार मुहल्ला निवासी शशिकांत सिन्हा ने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. आवेदन के अनुसार 19 अक्तूबर को शशिकांत सिन्हा ने गोला रोड स्थित एसबीआइ एटीएम से तीन हजार रुपये की निकासी की. इसके बाद एटीएम कार्ड मशीन में फंस गया. उसने एटीएम बूथ की दीवार पर चिपकाये गये कस्टमर केयर नंबर पर एटीएम फंसने की जानकारी दी, जिसके बाद उसे एसबीआइ शाखा बुलाया गया. उसी दौरान एटीएम बूथ पर मौजूद एक युवक ने शशिकांत को मशीन में पिन नंबर डालने की सलाह दी, लेकिन कार्ड नहीं निकला. इसके बाद शशिकांत वहां से एसबीआइ ब्रांच चल पड़ा. इसी बीच एटीएम से 10 हजार रुपये की निकासी का मैसेज आया. कुछ क्षण बाद उसके अकाउंट से 40 हजार रुपये नेट बैंकिंग से ट्रांसफर होने का मैसेज मिला. जब शशिकांत घटना की सूचना देने बैंक पहुंचा, तब बैंक बंद था. इसके बाद उसने साइबर थाना में आवेदन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

