पदमा. पदमा लाटी के पहाड़ी मोड़ के पास देसी शराब लेकर हजारीबाग की ओर से बिहार जा रही कार में विपरीत दिशा से आ रही वैन (जेएच09एएन-2748) ने टक्कर मार दी. टक्कर में दोनों गाड़ी के परखच्चे उड़ गये. घटना के बाद शराब लदी कार (बीआर02बीडब्लू-9649) का चालक फरार हो गया. कार के अंदर गैलन और पाउच में देसी शराब लदी थी. वहीं वैन के चालक संतोष ठाकुर (बेरमो निवासी) का पैर उसकी गाड़ी में फंस गया. घटना की जानकारी मिलते ही पदमा ओपी पुलिस का गश्ती दल एएसआइ राजेश हाजरा के साथ मौके पर पहुंचा. स्थानीय श्रीओम ओझा के सहयोग से गाड़ी को काटकर फंसे चालक को बाहर निकाला. उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए इलाज के लिए हजारीबाग भेजा गया. वैन में शृंगार दुकान का सामान था. संतोष ठाकुर वैन से घूम-घूम कर पदमा सहित मयूरहंड प्रखंड के इलाकों के दुकान में जाकर सामान बेचता था. वह हजारीबाग में डेरा लेकर रहता है. उसका ससुराल पदमा क्षेत्र के पिंडारकोन में है.
कार-बाइक में टक्कर, दो युवक घायल
दारू. हजारीबाग-विष्णुगढ़ मार्ग पर जबरा बेलासोती के पास सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल हो गये. दोनों को स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस से हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजवाया. घटना शनिवार देर शाम की है. कार और माेटरसाइकिल के बीच टक्कर हुई थी. दोनों युवक मोटरसाइकिल (जेएच09बीडी-1178) से हजारीबाग से विष्णुगढ़ की ओर जा रहे थे. इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही कार (बीआर01एफसी-8082) से टक्कर हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

