22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खेत में वृद्ध महिला का शव मिला

ठंड लगने से मौत होने की आशंका.

चरही. चुरचू प्रखंड के बहेरा पंचायत अंतर्गत नीचे टोला बहेरा स्थित खेत में गुरुवार की सुबह एक वृद्ध महिला का शव मिला. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी. शव की पहचान चरही निवासी स्वर्गीय चैता करमाली की पत्नी के रूप में हुई. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और शव को घर ले गये. आशंका जतायी जा रही है कि वृद्धा की मौत ठंड लगने से हुई है.

पीएम श्री मवि में बाल सुरक्षा सप्ताह पर कार्यक्रम

बड़कागांव. बड़कागांव के पीएम श्री मध्य विद्यालय प्रांगण में बाल सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्रधानाध्यापक अशोक कुमार ने की. संचालन दीपक राणा एवं देवेंद्र कुमार ने किया. शिक्षिका निगार सुल्ताना के निर्देशन में विद्यार्थियों ने नाटक का मंचन किया. नारी शक्ति एवं साइबर क्राइम विषय पर बच्चों ने गीत, नृत्य एवं अभिनय किया. कार्यक्रम में स्वीटी कुमारी, मधु कुमारी, राधिका कुमारी, सीता कुमारी, नैना कुमारी, शिवानी कुमारी समेत कई विद्यार्थियों ने भाग लिया. मौके पर शिक्षक हेमेंद्र कुमार, नीलू कुमारी, निधि सिन्हा, चंद्रामती वर्मा, पुष्पा कुमारी, मुनेश कुमार राम, रामवृक्ष राम, कमलेश श्रीवास्तव, संजय सागर, रवि कुमार रवि, राजू कुमार, नकुल महतो, जमशेद अंसारी, कैसर अंजुम, देवनाथ कुमार, मिताली कुमारी समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel