18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाइक सवार ने दिव्यांग वृद्ध को मारी टक्कर, घायल

इचाक थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में दिव्यांग लखन देव सिंह (66 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गये.

इचाक प्रतिनिधि इचाक थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में दिव्यांग लखन देव सिंह (66 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गये. वह मूक-बधिर हैं और शाम करीब पांच बजे मंडप के रास्ते खेत की ओर जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार बाइक (संख्या जेएच 02आर 1034) ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. बाइक पर एक युवक, महिला और बच्ची सवार थे, जो अमनारी गांव से पोखरिया लौट रहे थे. टक्कर से लखन देव के पैर में फ्रैक्चर हो गया और छाती में भी चोट आयी. परिजनों ने उन्हें तत्काल इचाक सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया. घटना के बाद बाइक चालक भी अस्पताल पहुंचा. इसी बीच बाइक की डिक्की से आ रही बदबू पर ग्रामीणों को शक हुआ. जब उन्होंने डिक्की खोलने की कोशिश की, तो महिला ने विरोध किया. ग्रामीणों ने जबरन डिक्की खुलवाया, जिसमें पॉलिथीन में रखा प्रतिबंधित मांस मिला. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बाइक, महिला और बच्ची को थाने ले गयी. थाना प्रभारी राजदीप कुमार ने बताया कि मामला दुर्घटना का है और त्योहार के मद्देनजर पुलिस गहराई से जांच कर रही है. घायल लखन देव का इलाज जारी है, जबकि महिला का पति अस्पताल में मौजूद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel