22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हजारीबाग में बनेगा ऑडिटोरियम

जेसीइआरटी की ओर से कराया जायेगा निर्माण

आरिफ, हजारीबाग. शिक्षा विभाग को नये वर्ष में ऑडिटोरियम (सभागार) की सौगात मिलेगी. झील रोड सरकारी बीएड कॉलेज के ठीक सामने क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक (आरजेडीइ), जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) एवं जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) के सरकारी आवास जमींदोज होंगे. इसमें झारखंड शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (जेसीइआरटी) की ओर से ऑडिटोरियम का निर्माण कराया जायेगा. इस ऑडिटोरियम से हजारीबाग से सटे जिले चतरा, कोडरमा व रामगढ़ जुड़ेंगे. ऑडिटोरियम के निर्माण पर करोड़ रुपये खर्च होगा. इसमें आधुनिक तरीके से स्टाफ क्वार्टर, आइसीटी लैब, स्मार्ट क्लास रूम सहित पेयजल एवं शौचालय बनेंगे. ऑडिटोरियम बनने के बाद इसमें एक साथ बड़ी संख्या में शिक्षकों के प्रशिक्षण सहित दूसरे सभी आवश्यक कार्यक्रम होंगे.

सरकारी आवास पड़ा है खाली :

उक्त तीनों सरकारी आवास एक-दूसरे से सटे हैं. इसमें एक फरवरी 2025 से आरजेडीइ के नहीं रहने से उनका आवासीय परिसर पूरी तरह खाली पड़ा है. इधर लंबे समय से कई डीएसइ अपने सरकारी आवास में नहीं रह रहे हैं. वर्तमान डीएसइ आकाश कुमार जल संसाधन विभाग से सटे मजिस्ट्रेट कॉलोनी में रहते हैं. लंबे समय से खाली पड़े दोनों आवासीय परिसर में झाड़ियां उग आयी हैं. डीएसइ आवास झाड़ियों से पूरी तरह ढंक गया है. हालत यह है कि रास्ते पर चलते समय डीएसइ आवास दिखायी नहीं देता है. तीनों आवासीय परिसर के ठीक बगल में लंबे-चौड़े एरिया में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) संचालित है. विभाग ने डाइट को 2025 में डायट ऑफ एक्सीलेंस घोषित किया है.

जेसीइआरटी ने लिया प्रस्ताव :

ऑडिटोरियम बनाने का प्रस्ताव झारखंड शैक्षणिक अनुसंधान परिषद (जेसीइआरटी) ने तैयार किया है. ऑडिटोरियम से पड़ोसी जिले चतरा, कोडरमा एवं रामगढ़ को जोड़ने की योजना है. ऑडिटोरियम सहित सभी आवश्यक निर्माण पर कार्य केंद्र सरकार पैसा खर्च करेगी.

क्या कहते हैं डीइओ

डीइओ प्रवीण रंजन ने कहा कि नयी शिक्षा नीति लागू होने के बाद विद्यार्थियों को डिजिटल पढ़ाई से जोड़ा गया है. विद्यार्थियों में डिजिटल कंटेंट बनाये रखने के लिए शिक्षकों का प्रशिक्षण आवश्यक हो गया है. प्रशिक्षण के लिए बड़े सभागार की आवश्यकता है. हजारीबाग में सभागार बनना चाहिए. सभागार बनने के लिए जिले में उपयुक्त जमीन भी उपलब्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel