केरेडारी. केरेडारी चौक स्थित भारत पेट्रोल पंप के समीप 14 नवंबर की देर रात हाइवा व कार की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि तीन लोग घायल हो गये. मृतक वीरेंद्र अग्रहरि (पिता जीतेंद्र अग्रहरि) नेहरू नगर, मंझनपुर, इलाहाबाद के रहनेवाले थे. वह एनटीपीसी की सहयोगी कंपनी ब्लैक डायमंड कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत थे. शव को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया गया है. अन्य घायलों में इसी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर कोलकाता निवासी सदाब अजहर, औरंगाबाद निवासी रोहित कुमार व सीवान, छपरा निवासी कविंद्र सिंह का नाम शामिल है. रोहित कुमार का इलाज आरोग्यम अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार कविंद्र सिंह ब्लैक डायमंड कंपनी के सिविल कांट्रैक्टर हैं.
खड़े हाइवा को पास कर रही थी कार, सामने से आ गया दूसरा हाइवा
जानकारी के अनुसार कार (यूपी64एजेड-4610) से ब्लैड डायमंड कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर, प्रोजेक्ट मैनेजर व अन्य लोग टंडवा (चतरा) से आ रहे थे. केरेडारी भारत पेट्रोलियम पंप के समीप बांयी ओर एक हाइवा खड़ा था. कार उससे पास ले रही थी. इसी दौरान अचानक सामने हजारीबाग की ओर से एक दूसरा हाइवा आ गया, जिससे कार उस हाइवा से टकरा गयी. इस घटना में कार के परखच्चे उड़ गये. उसमें बैठे सभी चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इसी दौरान वहां केरेडारी का गश्ती दल पहुंचा. घायलों को केरेडारी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

