हजारीबाग. हजारीबाग जिला मारवाड़ी सम्मेलन की विशेष आम सभा मंगलवार को हुई. इसमें सत्र 2026-28 के लिए जिलाध्यक्ष का चुनाव किया गया. इस दौरान पवन खंडेलवाल ने वर्तमान कार्यकाल की गतिविधियों का ब्योरा प्रस्तुत किया. जिला अध्यक्ष सुमेर सेठी ने बताया कि हजारीबाग जिला में निर्विरोध तथा सर्वसम्मति से अध्यक्ष चयन करने की परंपरा रही है. इससे आपसी सदभाव बना रहता है. आम सभा में सुमेर सेठी ने नये अध्यक्ष के लिए दिनेश खंडेलवाल के नाम का प्रस्ताव रखा तथा दिनेश खंडेलवाल ने नये सत्र के अध्यक्ष के लिए अरविंद अग्रवाल के नाम का प्रस्ताव रखा. जिसका समर्थन बजरंग अग्रवाल खेतान ने किया. सभा में उपस्थित सभी सदस्यों ने इसका अनुमोदन किया. प्रमंडलीय मंत्री धीरज जैन ने सत्र 2026-28 के अध्यक्ष के लिए अरविंद अग्रवाल के नाम की घोषणा की. वरिष्ठ सदस्य भाग चंद जैन तथा रंजन जैन ने अरविंद अग्रवाल का स्वागत माला पहना कर किया. बैठक में काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
कई आवेदनों का ऑन-द-स्पॉट निबटारा
बड़कागांव. प्रखंड के नयाटांड़, चंदौल व सिंदवारी पंचायत में शिविर का आयोजन हुआ. शिविर में ऑन-द-स्पॉट आवेदन स्वीकृत किये गये. कई मामलों का तत्काल समाधान किया गया. मनरेगा जॉब कार्ड, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, सर्वजन पेंशन योजना, वृद्ध, विधवा और दिव्यांग पेंशन, अबुआ आवास योजना, राशन कार्ड, एलपीजी गैस, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण-पत्र, आवास प्रमाण-पत्र के आवेदन आये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

