हजारीबाग. सांसद खेल महोत्सव के तहत शुक्रवार को कर्जन मैदान में दो दिवसीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. इस प्रतियोगिता में अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 वर्ग के कुल 130 खिलाड़ियों ने भाग लिया. बताया गया कि जिला आर्चरी संघ की ओर से सांसद मनीष जायसवाल के निर्देशन में आयोजित इस प्रतियोगिता में हजारीबाग की उभरती प्रतिभाओं को बड़ा मंच देने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है. प्रतियोगिता का उदघाटन जिला परिषद अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता, सांसद प्रतिनिधि विनोद झुनझुनवाला, रंजन चौधरी, अजय कुमार साहू सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया. अतिथियों ने खिलाड़ियों से मिलकर उनका उत्साह बढ़ाया. सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग की युवा प्रतिभा हमारी ताकत हैं और सांसद खेल महोत्सव का उद्देश्य उन्हें राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने की तैयारी करना है. मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष उमेश मेहता ने कहा कि ऐसे आयोजन खिलाड़ियों में अनुशासन, आत्मविश्वास और लक्ष्य-साधना की मजबूत नींव तैयार करते हैं. पहले दिन रिपोर्टिंग, दस्तावेज सत्यापन और रैंकिंग राउंड हुआ. 29 नवंबर को एलिमिनेशन, सेमीफाइनल व फाइनल के बाद समापन समारोह होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

