चौपारण. प्रखंड के दो दर्जन से अधिक शिक्षकों को शुक्रवार को रांची के मोरहाबादी मैदान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हाथों सहायक आचार्य पद का नियुक्ति पत्र मिला. सहायक आचार्य परीक्षा में सफल ये सभी शिक्षक फिलहाल अलग-अलग विद्यालयों में योगदान दे रहे हैं. जिन लोगों को नियुक्ति पत्र मिला, उनमें यूएमएस बरवाडीह के सुधीर कौशल, सियरकोनी के राजेश सिंह, चैथी के अजय कुमार यादव, बरई केंदुआ के प्रमोद कुमार, नेवरी करमा के नौशाद आलम, पीएस बेंदुआरा के सीताराम साव, पीएस मुड़िया के कुलदीप यादव, यूएमएस दैहर के किशोरी प्रजापति, जयकिशोर पांडेय, नरियाही के विजय प्रसाद, यूएमएस ब्रह्मोरिया के मिथलेश इंद्र गुरु, बरवाडीह के भोला यादव, बुढ़ियाढाबर के शशिभूषण सिंह, अरविंद सिन्हा, डेबो के सुरेश प्रसाद गुप्ता, पेटुला के रामचंद्र राम, प्रसादी यादव, सुबोध कुमार सिंह, महराजगंज काजी मुहल्ला की शबाना आजमी, गैर पारा में दादपुर के प्रमोद दांगी, महाराजगंज के प्रकाश यादव, डेबो के प्रकाश कुमार साव, बच्छई के चंदन कुमार, पपरो के उमाशंकर प्रसाद, बेढना के रंजीत कुमार भारती सहित अन्य का नाम शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

