30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

हजारीबाग में संजय सिंह के अलावा धनबाद में बालू कारोबारियों के ठिकानों पर ईडी का छापा, मिले अहम दस्तावेज

सोन नदी से बालू उठाव गड़बड़ी मामले में ईडी की टीम ने बिहार के अलावा हजारीबाग और धनबाद में बालू कारोबार के ठिकानों पर छापेमारी की. हजारीबाग में जेएससीए के पूर्व उपाध्यक्ष संजय सिंह के ठिकाने के अलावा धनबाद में जगनारायण सिंह, सुरेंद्र जिंदल, अशोक जिंदल व मिथिलेश सिंह के यहां छापा मारा गया.

Jharkhand News: ईडी की टीम ने सोमवार को बिहार के अलावा झारखंड में धनबाद और हजारीबाग के बालू कारोबारियों के ठिकानों पर छापा मारा. ब्रॉडसन कोमेडिटी प्राइवेट लिमिटेड बालू कारोबार को संचालित कर रहा था. 2016-17 में इस कंपनी के खिलाफ शिकायत की गयी थी. जांच के लिए एसआईटी गठित हुई थी. इसके बाद यह मामला ईडी तक पहुंचा. इस कंपनी के निदेशक और सदस्यों के यहां इडी ने छापामारी की है. 12 घंटे से अधिक चले छापेमाारी अभियान में ईडी को कई दस्तावेज हाथ लगे हैं.

सुबह सात बजे ईडी की टीम संजय सिंह के आवास पर पहुंची

ईडी की टीम दो वाहन से सोमवार की सुबह सात बजे के करीब हजारीबाग मिशन रोड स्थित संजय सिंह के आवास पर पहुंची. ईडी के अधिकारियों के घर में प्रवेश करते ही बाहर सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया. प्रवेश गेट को अंदर से बंद कर दिया गया. घर के सदस्यों को अंदर से बाहर जाने से रोक दिया गया. सभी मोबाइल को ईडी टीम ने कब्जे में ले लिया. बाहर से अंदर जाने में भी रोक लगा दी गयी. ईडी की छापामारी की खबर सुबह नौ बजे तक पूरे शहर में फैल गया. ईडी टीम के दो पदाधिकारी दोपहर एक बजे के करीब बाहर निकले. वाहन गेट से बाहर निकलते ही सुरक्षा बल के जवानों ने गेट को अंदर से बंद कर दिया. 1.45 बजे वाहन फिर वापस संजय सिंह के आवास लौटा. 12 घंटे से अधिक समय तक छापेमारी अभियान चल रहा है.

जेएससीए के पूर्व उपाध्यक्ष हैं संजय सिंह

बता दें कि संजय सिंह झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) के पूर्व उपाध्यक्ष हैं. उनका संबंध बिहार के बालू कारोबारियों से बताया जाता है. ईडी ने धनबाद के जिन लोगों को छापेमारी के दायरे में शामिल किया है. उनका संबंध बालू के अलावा शराब के कारोबार से भी है. छापेमारी में बालू के व्यापार में सरकार को राजस्व का नुकसान पहुंचाने और निवेश आदि से संबंधित दस्तावेज जब्त किये गये. बालू माफिया के ठिकानों से गड़बड़ी से संबंधित दस्तावेज और डिजिटल डिवाइस भी जब्त हुए हैं.

Also Read: धनबाद और हजारीबाग में ED की Raid, बालू कारोबारियों के कई ठिकानों पर चल रही छापेमारी, जानें पूरा मामला

बिहार-झारखंड में 20 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी

पटना ईडी की टीम ने सुबह करीब छह बजे जदयू एमएलएसी सहित बालू के व्यापार से जुड़े कारोबारियों के बिहार और झारखंड के 20 से अधिक ठिकानों पर एक साथ छापा मारा. छापेमारी में रांची और भुवनेश्वर में पदस्थापित ईडी के अधिकारियों को भी शामिल किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें