24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हजारीबाग में एडीशनल कमिश्नर की नियुक्ति अगले माह : मंत्री

नये राज्य-कर कार्यालय भवन का उद्घाटन सोमवार को वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने किया.

हजारीबाग. नये राज्य-कर कार्यालय भवन का उद्घाटन सोमवार को वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने किया. इस दौरान सांसद मनीष जायसवाल, वाणिज्य-कर आयुक्त अमित कुमार, अपर आयुक्त (प्रशासन) जीव नारायण मंडल सहित विभाग से जुड़े बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मी मौजूद थे. मौके पर मंत्री ने कहा राज्य को समृद्ध बनाने के लिए सभी उपायों पर काम हो रहा है. वाणिज्य-कर विभाग ने मानव संसाधन की कमी के बावजूद वित्तीय वर्ष में 85 प्रतिशत राजस्व संग्रह किया है. विभाग में मानव संसाधन की कमी को जल्द दूर किया जायेगा. हजारीबाग में एडीशनल कमिश्नर (अपील) की नियुक्ति जून में होगी. केंद्र सरकार से राज्य को हिस्सेदारी नहीं मिल रही है. मंत्री ने इस पर चिंता जतायी है. राधाकृष्ण किशोर ने कहा राजस्व संग्रहण करने में अधिकारी व्यवसायियों को तंग नहीं करें. वहीं, सभी व्यवसायी का दायित्व है कि वे नियम संगत और समय पर राजस्व दें. उन्होंने कहा फेंक रजिस्ट्रेशन पर रोक लगेगी. सांसद मनीष जायसवाल ने कहा विभाग में अधिकारियों की कमी है, जिससे टैक्स पेयर को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. सरकार को इस पर विचार करना चाहिए. आयुक्त अमित कुमार ने कहा बेहतर प्रबंधन व पारदर्शी तरीके से राजस्व संग्रहण को प्रभावी बनाया गया है. वहीं अपर आयुक्त प्रशासन जीव नारायण मंडल ने उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल राज्य-कर विभाग की उपलब्धियां गिनायीं.

15 हजार स्क्वायर फीट में फैला है नया कार्यालय भवन

तीन मंजिला नया कार्यालय भवन लगभग 15 हजार स्क्वायर फीट एरिया में फैला है. इसके निर्माण कार्य में आधुनिक सुविधाएं शामिल हैं. एक ही छत के नीचे अपर आयुक्त प्रशासन (एडीशनल कमिश्नर), राज्य-कर अपर आयुक्त अपील (एडीशनल कमिश्नर) एवं राज्य-कर संयुक्त आयुक्त (ज्वाइंट कमिश्नर-हजारीबाग अंचल) के अधिकारी बैठेंगे. लगभग तीन वर्ष पहले पुराने राज्य-कर कार्यालय भवन को कंडम घोषित करने के बाद उसे ध्वस्त किया गया. इसके बाद लगभग 9.90 करोड़ रुपये की लागत से नया राज्य-कर कार्यालय भवन बनाया गया है. नये कार्यालय भवन का निर्माण कार्य भवन प्रमंडल ने निविदा के माध्यम से कराया है. इसे हस्तांतरण लेने से पहले इसके निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच विभागीय स्तर से की गयी. ग्राउंड फ्लोर में राज्य-कर अंचल कार्यालय स्थापित किया गया है. अंचल कार्यालय के अधीन हजारीबाग के अलावा चतरा जिला शामिल है. वहीं, दूसरे तल्ले में अपील एवं तीसरे तल्ले में अपर आयुक्त प्रशासन का कार्यालय बनाया गया है. दोनों कार्यालय के अधीन हजारीबाग के अलावा कोडरमा, गिरिडीह, रामगढ़ एवं बोकारो जिले का कुछ भाग जैसे तेनुघाट व फुसरो शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel