चौपारण. मानगढ़ निवासी अनिल राणा (38 वर्ष) की मौत रविवार को करंट लगने से हो गयी. देवी मंडप में बिजली की गड़बड़ी से पंखा और बल्ब नहीं जल रहा था, उसे ठीक करने के लिए अनिल अपने साथियों के साथ बिजली के वायर को छेड़छाड़ कर रहा था. तभी अचानक बिजली के जोरदार झटके से वह गिर पड़ा. उसे आनन-फानन में सामुदायिक अस्पताल चौपारण लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. वह अपने पीछे पत्नी, दो पुत्र एवं एक पुत्री को छोड़ गया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बरही भेज दिया है. अनिल की मौत के बाद गांव में मातम पसरा है.
बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
केरेडारी. थाना क्षेत्र के पहरा-मनातू पथ में धोरधोरवा घाटी के समीप बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक चालक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान बकचोमा निवासी प्रेम गंझू (30 वर्ष) के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार प्रेम गंझू पहरा की ओर जा रहा था. इसी क्रम में धोरधोरवा के समीप ट्रैक्टर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया. इसकी सूचना मिलने के बाद परिजन उसे तत्काल बड़कागांव अस्पताल इलाज के लिए ले गये. जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए शेख भिखारी मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

