कटकमसांडी. कटकमसांडी प्रखंड क्षेत्र के हेदलाग गांव में अगेरिया समाज एक अप्रैल को सरहुल पर्व के मौके पर शोभायात्रा निकाली जायेगी. सरहुल पर्व मनाने को लेकर रविवार को चिरुआ, पकरार, हेदलाग, चतरा जिला के चोपे, तलसा के अगरिया समाज के ग्रामीणों की बैठक सार्वजनिक सरहुल पूजा स्थल जमुनिया टांड़ चिरुवां में हुई. अध्यक्षता मुकेश कुमार अगरिया ने की. उन्होंने बताया कि सरहुल हमारा प्राकृतिक पर्व है. जिससे हमारी संस्कृति जुड़ी हुई है और जल, जंगल, जमीन का संरक्षण हरियाली खुशहाली का प्रतीक है. शोभा यात्रा में जीवंत झांकी निकाली जायेगी. शोभायात्रा निकालने को लेकर सरहुल पूजा समिति का गठन किया गया. जिसमें अध्यक्ष पंकज अगरिया, सचिव बनवारी अगरिया और कोषाध्यक्ष विजय अगरिया को चुना गया है. समिति के अध्यक्ष ने बताया कि पर्व का मुख्य पाहन पेमन अगरिया और बुधन अगरिया होंगे. बैठक में मुकेश कुमार अगरिया, शंकर अगरिया, संजय अगरिया, बबलू अगरिया, अजय अगरिया, अशोक अगरिया, मिथुन अगरिया, धनु अगरिया, पुनीत अगरिया, विजय अगरिया, संतोष अगरिया, पवन अगरिया, गौतम अगरिया, मंटू अगरिया, विक्रम अगरिया, सागर अगरिया, लक्ष्मण अगरिया, भिखारी अगरिया, मनीष कुमार अगरिया के अलावा कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है