18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कवालू गांव में हाथियों का झुंड घुसा

दारू वन प्रक्षेत्र के झुमरा कवालु गांव में गुरुवार की रात्रि करीब सात बजे हाथियों का झुंड गांव में घुस गया.

दारू. दारू वन प्रक्षेत्र के झुमरा कवालु गांव में गुरुवार की रात्रि करीब सात बजे हाथियों का झुंड गांव में घुस गया. गांव में हाथी घुसने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों के बीच अफरा तफरी मच गयी. ग्रामीण एकजुट होकर टॉर्च और मशाल जलाकर हाथी को भगाने का प्रयास करने लगे. हाथियों ने सुदर्शन राम के बारी में घुसे टिकेश्वर साव, राजकिशोर गुप्ता के पोल्ट्रीफार्म के तरफ काफी देर तक जमे रहे. ग्रामीणों के हल्ला प्रयास से सभी हाथी गोपालों की ओर निकले. ग्रामीणों ने गांव में हाथी घुसने को सूचना वन विभाग को दी . लेकिन वन विभाग की टीम नहीं पहुंची. दुर्घटना में स्कूटी और बाइक सवार घायल इचाक. थाना क्षेत्र के दरिया डाढा पथ पर बोलेरो और बाइक के बीच हुई टक्कर में खरिका गांव के पारससाव नामक युवक घायल हो गया. बाइक पर तीन युवक सवार थे. दो युवकों को चोट नहीं लगी. दूसरी घटना गुरुवार शाम को कोर्रा थाना क्षेत्र के सिंदूर चौक के पास घटी जहां स्कूटी सवार एक व्यक्ति गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके नाम और पते की जानकारी नहीं मिल पायी है.घायल स्कूटी सवार को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है उसके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी है. करमा पूजा में नाचने के दौरान गिरा, मौत 4हैज85 शव के पास विलास करते बच्चे चौपारण. ब्रजदास केंदुआ निवासी 35 वर्षीय मोहन रविदास की बुधवार को देर रात संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी.मोहन करमा पूजा के लिए पत्नी साथ अपना ससुराल खराहुआ गया हुआ था. गांव वालों ने बताया करमा पूजा के दौरान डीजे साउंड पर महिलाएं नाच गा रही थीं. जहां कुछ देर बाद मोहन पहुंचा और महिलाओं साथ नाचने लगा. इसी बीच वह गिर पड़ा. उसे अफरा तफरी में सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.जहां चिकित्सकों ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. सूचना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए बरही भेज दिया है.थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने कहा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel