चौपारण. अपने पुत्र की अस्थि को प्रयागराज के गंगा घाट में प्रवाहित करने गये 80 वर्षीय आचार्य दिवाकर पांडेय का निधन गुरुवार को रस्म पूरी करने के क्रम में हो गया. स्व पांडेय सेवानिवृत्त होने के बाद पूजा पाठ एवं यज्ञाचार्य के लिए क्षेत्र में विख्यात थे. उनके बड़े पुत्र का निधन गत दिनों हो गया था. जिसका अस्थि लेकर वे परिवार के साथ प्रयागराज गये थे. परिवार के सदस्यों ने बताया सभी परिवार के सदस्य स्नान पान के बाद अस्थि प्रवाहित करने के लिए रस्म अदा कर रहे थे, तभी अचानक वे गिर पड़े और उनकी मौत हो गयी. उनका अंतिम संस्कार प्रयागराज के मुक्तिधाम में कर दिया गया. वे अपने पीछे पत्नी सहित भरापूरा परिवार छोड़ गये. उनके निधन पर विधायक मनोज यादव, जिप सदस्य राकेश रंजन, मुखिया अन्नपूर्णा देवी, अनिल पांडेय, कैलाश पांडेय, सुरेंद्र पांडेय, अरविंद कुमार सिन्हा, विकास यादव, आशीष सिंह, राकेश पांडेय, कृष्णा पांडेय सहित कई लोगों ने शोक व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है