17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यार्थियों को मिलेगी कैरियर संबंधी सलाह

हजारीबाग : हजारीबाग शिक्षा महोत्सव का अायोजन चार जून को नगर भवन हजारीबाग में 8.30 बजे से होगा. यहां विद्यार्थियों को कैरियर संबंधी सलाह दी जायेगी. वहीं अभिभावकों को भी बच्चों के कैरियर की समस्या से संबंधित जानकारी दी जायेगी. यह जानकारी कैरियर निदेशक अजीत कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि महोत्सव में देश-विदेश के […]

हजारीबाग : हजारीबाग शिक्षा महोत्सव का अायोजन चार जून को नगर भवन हजारीबाग में 8.30 बजे से होगा. यहां विद्यार्थियों को कैरियर संबंधी सलाह दी जायेगी. वहीं अभिभावकों को भी बच्चों के कैरियर की समस्या से संबंधित जानकारी दी जायेगी. यह जानकारी कैरियर निदेशक अजीत कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि महोत्सव में देश-विदेश के नामी कॉलेजों के प्रतिनिधि, शिक्षाविद एवं कैरियर काउंसेलर हिस्सा लेंगे, जो अपनी बातों को बच्चों एवं अभिभावकों के बीच रखेंगे. दसवीं, 12वीं, ग्रेजुएट के बाद की तैयारी पर विशेषज्ञ अपनी राय रखेंगे.
अजीत कुमार ने बताया कि शैक्षणिक लोन, स्कॉलरशिप, फ्रीशिप विद्यार्थी कैसे प्राप्त कर सकते हैं, इन बातों की भी जानकारी दी जायेगी. बच्चों का रिजल्ट आ चुका है. जेइइ और नीट जैसे राष्ट्रीय परीक्षाओं में रैंक, ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक, काउंसेलिंग प्रक्रिया, सीट उलाउंटमेंट, कॉलेज रैंक एवं प्लेसमेंट की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. छात्र अपनी मानसिक क्षमता जैसे याद करने के वैज्ञानिक तरीके, नोटस बनाने के वैज्ञानिक तरीके, ज्यादा से ज्यादा तेजी से पढ़ाई करने के तरीके के बारे में जान सकेंगे. राष्ट्रीय स्तर के कॉलेजों में प्रवेश के लिए आवश्यक व्यक्तित्व, आचार व्यवहार की भी जानकारी पा सकेंगे.
कार्यक्रम में छात्रों को इंजीनियरिंग, मेडिकल, मैनेजमेंट, फैशन डिजाइनिंग, पर्यटन, लॉ, मीडिया, कला संस्कृति, एविएशन, मर्चेंट नेवी, कॉमर्शियल पायलट, कंप्यूटर एप्लीकेशन, एमबीए, लाइव साइसेंज, सीए, सीएस, सीएफए, कृषि आदि क्षेत्रों में कैरियर की जानकारी दी जायेगी. इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर के परीक्षा जेइइ मेंस एडवांस, जेसीइसीइ, नीट, क्लैट, निफ्ट, एनआइडी, आइएचएम, एनडीए, एसएससी, रेलवे, बैकिंग, यूपीएससी, नेट, कैट, सीमैट आदि की जानकारी दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें