Advertisement
दो ने स्टेट टॉप टेन में बनायी जगह
हजारीबाग : झारखंड इंटरमीडिएट साइंस में इंटर साइंस कॉलेज, हजारीबाग के दो विद्यार्थियों ने स्टेट टॉप टेन में स्थान पाया. वहीं हजारीबाग जिला टॉप टेन में इंटर साइंस कॉलेज, हजारीबाग के आठ विद्यार्थी रहे. स्टेट टॉप टेन में रवि कुमार (447 अंक), मनोज कुमार यादव (444) ने शानदार सफलता हासिल की है. वहीं विज्ञान इंटर […]
हजारीबाग : झारखंड इंटरमीडिएट साइंस में इंटर साइंस कॉलेज, हजारीबाग के दो विद्यार्थियों ने स्टेट टॉप टेन में स्थान पाया. वहीं हजारीबाग जिला टॉप टेन में इंटर साइंस कॉलेज, हजारीबाग के आठ विद्यार्थी रहे. स्टेट टॉप टेन में रवि कुमार (447 अंक), मनोज कुमार यादव (444) ने शानदार सफलता हासिल की है.
वहीं विज्ञान इंटर की परीक्षा में हजारीबाग टॉप टेन में इंटर साइंस कॉलेज के विद्यार्थियों का दबदबा रहा. इंटर साइंस कॉलेज के रवि कुमार (447), मनोज कुमार यादव (444), अंकित राज (438), यशवंत कुमार (437), रानी कुमारी (433), दिग्विजय कुमार सिंह (431), मो सेराज अंसारी (427), निशांत निगम (427), नीतू कुमारी (425), श्याम कुमार सिंह (424), रवि कुमार वर्मा (422), रितिक कुमार सोनी (421), सूरज कुमार (421), पूजा कुमारी (420) अंक व अमीषा कुमारी (420) ने जिला में स्थान प्राप्त किया. इंटर साइंस का रिजल्ट आते ही कॉलेज परिसर में शिक्षक, विद्यार्थी व अभिभावक खुशी मनाने लगे. शिक्षक जहां विद्यार्थियों को आशीर्वाद दे रहे थे, वहीं विद्यार्थी अपने अभिभावकों के साथ खुशी से झूम रहे थे.
हर साल बेहतर रिजल्ट हो रहा है: प्राचार्य
इंटर साइंस कॉलेज के प्राचार्य बसंत झा ने कहा कि कॉलेज का रिजल्ट हर साल बेहतर हो रहा है. स्टेट टॉप टेन में हमारे विद्यार्थी स्थान पा रहे हैं. विज्ञान विषय की पढ़ाई में कॉलेज की एक अलग पहचान है. विद्यार्थियों की इस उपलब्धि के लिए छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई की है. उन्होंने कहा कि कॉलेज की उपलब्धि हजारीबाग के लिए गौरव की बात है.
इंटर विज्ञान में हजारीबाग जिला टॉप टेन
कॉलेज का नाम विद्यार्थी अंक स्थान
इंटर साइंस कॉलेज हबाग रवि कुमार 447 प्रथम
इंटर साइंस कॉलेज हबाग मनोज कुमार यादव 444 द्वितीय
इंटर साइंस कॉलेज हबाग अंकित राज 438 तृतीय
संत कोलंबा कॉलेज हबाग श्वाति केसरी 438 तृतीय
इंटर साइंस कॉलेज हबाग यशवंत कुमार 437 चतुर्थ
इंटर साइंस कॉलेज हबाग रानी कुमारी 433 पंचम
इंटर साइंस कॉलेज हबाग दिग्विजय कुमार सिंह 431 षष्टम
इंटर साइंस कॉलेज हबाग मो सेराज अंसारी 427 सप्तम
इंटर साइंस कॉलेज हबाग निशांत निगम 427 सप्तम
प्लस हाई स्कूल बरही पूजा कुमारी 426 अष्टम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement