Advertisement
फहमिदा माउंट कार्मेल टॉपर
हजारीबाग : माउंट कार्मेल स्कूल, हजारीबाग की छात्राओं ने आइसीएससी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. स्कूल की फहमिदा आरसी 96.6 प्रतिशत अंकर के साथ स्कूल रहीं. वहीं अनन्या सिन्हा 94.4 प्रतिशत, ऐश्वर्या दीप 94.20 प्रतिशत, श्रुति संजना 94 प्रतिशत, संजना जैन 93.6 प्रतिशत, आकृति कुमारी 93.4 प्रतिशत, मधु कमारी 92.4 प्रतिशत, […]
हजारीबाग : माउंट कार्मेल स्कूल, हजारीबाग की छात्राओं ने आइसीएससी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. स्कूल की फहमिदा आरसी 96.6 प्रतिशत अंकर के साथ स्कूल रहीं. वहीं अनन्या सिन्हा 94.4 प्रतिशत, ऐश्वर्या दीप 94.20 प्रतिशत, श्रुति संजना 94 प्रतिशत, संजना जैन 93.6 प्रतिशत, आकृति कुमारी 93.4 प्रतिशत, मधु कमारी 92.4 प्रतिशत, इशरा आयमन 91.4 प्रतिशत, सुभाग्य 91.4 प्रतिशत, साक्षी सिंह 91 प्रतिशत व सौम्या सिंह ने 90.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किया.
प्राचार्य सिस्टर एम रिया एसी ने बताया कि स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा. 98 छात्राएं बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुई थीं. इसमें प्रथम श्रेणी से 84 और द्वितीय श्रेणी से 14 छात्राएं सफल हुईं. स्कूल टॉपर फहमिदा आरसी ने कंप्यूटर में 100 में 100 अंक और मधु कुमारी ने अर्थशास्त्र में 100 में 100 अंक प्राप्त कर स्कूल को गौरवांवित किया.
डॉक्टर बनना चाहती है फहमिदा
काजी मुहल्ला निवासी मो मजहर की पुत्री कार्मेल स्कूल टॉपर फहमिदा आरसी डॉक्टर बनना चाहती है. उन्होंने बताया कि पेटिंग, कंप्यूटर और अधिक से अधिक पढ़ाई करना अच्छा लगता है. पिता मो अजहर शिक्षक हैं. माता गुलशन जहां गृहिणी. बड़ा भाई आइआइटी कानपुर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है.फहमिदा समाज के लिए भी कुछ करना चाहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement