17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किचुनिया तालाब का गहरीकरण

हजारीबाग : सदर विस क्षेत्र के ग्रामीण कृषक वर्ग के लोगों की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने और क्षेत्र में कृषि व्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए विधायक मनीष जायसवाल ने अभियान की शुरुआत की है. इसके तहत सदर प्रखंड के अमनारी पंचायत स्थित शेखा ग्राम में किचुनिया तालाब का गहरीकरण बगैर किसी सरकारी सहायता के […]

हजारीबाग : सदर विस क्षेत्र के ग्रामीण कृषक वर्ग के लोगों की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने और क्षेत्र में कृषि व्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए विधायक मनीष जायसवाल ने अभियान की शुरुआत की है. इसके तहत सदर प्रखंड के अमनारी पंचायत स्थित शेखा ग्राम में किचुनिया तालाब का गहरीकरण बगैर किसी सरकारी सहायता के विधायक ने आपसी सहयोग और जन भागीदारी से किया.
श्री जायसवाल ने नारियल फोड़कर व पूजा-अर्चना कर विधिवत उद्घाटन किया. उन्होंने ग्राम पंचायत अमनारी के छठ तालाब गहरीकरण कार्य का शिलान्यास किया. श्री जायसवाल ने कहा कि क्षेत्र में जल समस्या और कृषकों की दयनीय स्थिति में सुधार लाने के लिए समाज के लोगों के परस्पर सहयोग और जन-सहभागिता से क्षेत्र में तालाब, पोखर का गहरीकरण किया जा रहा है.
बीडीओ राहुल वर्मा ने कहा कि भविष्य की जरुरत पर दूरदर्शी सोच के साथ पारदर्शी तरीके से यह प्रयास कारगर साबित होगा. अनेश्वर प्रसाद ने कहा कि पहली बार कोई नेता किसानों और जल संरक्षण पर इस तरह का पहल कर रहा है. अमनारी मुखिया अनूप कुमार ने कहा कि जनप्रतिनिधि द्वारा जनता के मन को समझते हुए कार्य करना प्रशंसा की बात है. मौके पर सुनील साहू, विजय कुमार, दिनेश कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें