हजारीबाग : विनोबा भावे विश्वविद्यालय स्नातकोतर विभाग में औचक निरीक्षण के दौरान 66 अनुपस्थित शिक्षकों में से 31 शिक्षकों ने कारणपृक्षा का जवाब विभावि को सौंपा है. कुलसचिव डॉ एसपी सिन्हा ने बताया कि जिन शिक्षकों का कारणपृक्षा का जवाब मिला है. इन शिक्षकों के जवाब पर कुलपति अंतिम निर्णय लेंगे. अनुपस्थित शिक्षकों का एक दिन का वेतन कुलपति ने रोका है.
कुलपति से मिला शिक्षक संघ : विनोबा भावे विश्वविद्यालय स्नातकोतर शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को कुलपति से मिला. संघ ने औचक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित शिक्षकों से पूछे गये कारणपृक्षा को वापस लेने की मांग रखी. शिक्षकों ने जारी पत्र में की गयी गलतियों को कुलपति के समक्ष रखा. प्रतिनिधिमंडल में सचिव डॉ कौशलेंद्र कुमार, अध्यक्ष डॉ विपिन समेत अन्य शिक्षक शामिल थे.
सात माह में 306 आवेदन : विनोबा भावे विश्वविद्यालय को सात महीने के अंदर सूचना अधिकार के तहत 306 आवेदन मिला है. इसमें से सात मामले को खारिज कर दिया गया. अन्य 238 मामले का निपटारा कर लिया गया है. इसमें से प्रथम अपीलीय पदाधिकारी के पास 38 मामले गये हैं. इसमें 37 मामलों पर सुनवाई कर निपटारा कर दिया गया है. एक मामले को खारिज किया गया है.
समीक्षा बैठक हुई : विनोबा भावे विश्वविद्यालय के छठे दीक्षांत समारोह की समीक्षा बैठक मंगलवार को कुलपति की अध्यक्षता में हुई. दीक्षांत समारोह 26 फरवरी को संपन्न हुआ था. समारोह में शामिल सभी कमेटियों के संयोजकों को कुलपति सुरेंद्र सिंह ने धन्यवाद दिया. कमेटी के सदस्यों ने कुलपति के समक्ष समारोह में हुई कमियों की ओर ध्यान दिलाया. सदस्यों ने बताया कि समारोह के लिए छपायी गयी सामग्री, एकेडमिक परेड में कमियां थी. डिग्री वितरण में विभागाध्यक्ष को शामिल नहीं किया गया.
जांच कमेटी बनी : चतरा कॉलेज चतरा बीएड पाठयक्रम में कार्यरत शिक्षिका ने शिकायत का आवेदन विनोबा भावे विश्वविद्यालय को सौंपा है. शिक्षिका ने कॉलेज के शिक्षक पर प्रताड़ित करने का आरोप पत्र में लगाया है. कुलसचिव डॉ एसपी सिन्हा ने बताया कि शिकायत की जांच के लिए विभावि ने तीन सदस्यीय कमेटी बनायी है. कमेटी की अध्यक्ष डॉ मंजुला सांगा हैं. कमेटी को 15 दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है.