हजारीबाग : आइसेक्ट विश्वविद्यालय में व्यक्तित्व विकास और अंगरेजी वार्तालाप कौशल पर नि:शुल्क कार्यशाला का उदघाटन कुलपति डॉ आरएन यादव व कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने संयुक्त रूप से किया.
कुलपति ने मौके पर कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में व्यक्तित्व विकास और कौशल ज्ञान को विकसित करना है, ताकि वह पढ़ाई के साथ-साथ खुद को प्रतियोगिता के दौर में विकसित कर सके. डॉ यादव ने कहा कि मानव संसाधनों का विकास हमारा सामूहिक दायित्व है. छात्र-छात्राओं की गुणवत्ता को निखार उन्हें रोजगार के लिए तैयार करना हमारा मुख्य उद्देश्य है. डॉ मुनीष गोविंद ने कहा कि कार्यशाला में शामिल होने के बाद विद्यार्थियों को भविष्य में किसी भी साक्षात्कार का सामना करने में लाभ होगा.
इसके अलावा विश्वविद्यालय के शिक्षक डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह, डॉ रूद्र नारायण, डॉ अरविंद कुमार, ओमप्रकाश मेहता, औन हसन, प्रीति पूर्णिमा बक्सला, विजेता श्रीवास्तव, रंजीता चौधरी, उर्मिला कुमारी, निर्मला कुमारी, चंदा प्रसाद, सोमनाथ कुमार, सिद्धार्थ कुमार, अजय वर्णवाल, त्रिलोचन पांडेय ने कला, कृषि, वाणिज्य, प्रबंधन, लाइब्रेरी कंप्यूटर सांइस एवं आइटी विषय के संबंध में विद्यार्थियों को जानकारी दी. इसके अलावा इस वर्ष से शुरू किये गये योग, पत्रकारिता, बीएससी आनर्स, एम़एससी अॉनर्स आदि विषयों की जानकारी दी. 15 दिवसीय कार्यशाला का समापन मई के प्रथम सप्ताह को होगा. कार्यशाला में भाग लेनेवाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र और प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान लानेवाले को पुरस्कृत किया जायेगा. मौके पर काफी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे.