Advertisement
बीएसएनएल से 20 लाख के सामान की चोरी मामले में अनुसंधान शुरू
कर्मियों से हुई पूछताछ हजारीबाग : बीएसएनएल कार्यालय से 20 लाख रुपये के सामान की चोरी के मामले में अनुसंधान शुरू हो गया है. पुलिस इंस्पेक्टर राजीव रंजन एवं कोर्रा टीओपी प्रभारी पंकज कुमार दास घटना स्थल पर पहुंचे और जांच की. जांच के क्रम में पुलिस ने देखा कि जिस कार्टून में रखे सामान […]
कर्मियों से हुई पूछताछ
हजारीबाग : बीएसएनएल कार्यालय से 20 लाख रुपये के सामान की चोरी के मामले में अनुसंधान शुरू हो गया है. पुलिस इंस्पेक्टर राजीव रंजन एवं कोर्रा टीओपी प्रभारी पंकज कुमार दास घटना स्थल पर पहुंचे और जांच की. जांच के क्रम में पुलिस ने देखा कि जिस कार्टून में रखे सामान की चोरी हुई थी, उसमें मकड़ी की जाल है. इंस्पेक्टर ने कई लोगों से पूछताछ की. पूछताछ के क्रम में बीएसएनल कार्यालय में लगे 10 सुरक्षा कर्मी में से सात का मोबाइल जांच के लिए जब्त किया गया. वहीं कार्यालय में आनेजानेवाले लोगों का हस्ताक्षर रजिस्टर को भी जब्त किया गया है.
घटना के दिन रजिस्टर में जिन जिन लोगों का हस्ताक्षर है,उनसे पूछताछ की जायेगी. इंस्पेक्टर ने बताया कि चोरी के मामले में सभी पहलुओं पर जांच की जायेगी. ज्ञात हो कि हजारीबाग, रामगढ़, गिरिडीह, कोडरमा,चतरा समेत पांच जिलों में बीएसएनएल का टॉवर लगाने के लिये 55 पेटी वायर समेत अन्य सामान खरीदारी हुई थी, जिसमें सभी 55 पेटी गायब है. गायब सामान की कीमत करीब 20 लाख रुपये है. चोरी की घटना के बाद बीएसएनएल में लगनेवाली करोड़ों रुपये की बीटीएम मशीन बेकार हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement