Advertisement
नेताओं को चुनाव के वक्त याद आता है गांव
संजय सागर बड़कागांव : बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत मध्य पंचायत के झरिवा नदी के तट पर बसा है टिल्हा गांव. यह प्रखंड का सबसे छोटा गांव है, जो टापू पर बसा है. इसलिए गांव का नाम टिल्हा पड़ा है. इस गांव में अनुसूचित जाति के लोग रहते हैं. इस गांव की जनसंख्या 1200 है. 22 घरों […]
संजय सागर
बड़कागांव : बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत मध्य पंचायत के झरिवा नदी के तट पर बसा है टिल्हा गांव. यह प्रखंड का सबसे छोटा गांव है, जो टापू पर बसा है. इसलिए गांव का नाम टिल्हा पड़ा है. इस गांव में अनुसूचित जाति के लोग रहते हैं. इस गांव की जनसंख्या 1200 है. 22 घरों से बसे इस गांव में समस्याओं की कमी नहीं है. गांव के लोग ईंट बनाकर और लकड़ी बेच कर जीविका चलाते हैं. गांव में शिक्षा के नाम पर एकमात्र नव प्राथमिक विद्यालय है, जिसमें 60 बच्चे पढ़ते हैं. विद्यालय में एक शिक्षिका है. इस गांव में मूलभत समस्याओं का अभाव है.
से जूझ रहा है. इसलिए प्रभात खबर प्रतिनिधि भुइयां टोली में हाल चाल जानने आये. लोगों ने खुलकर समस्याएं रखी. सरकार की ओर से हालांकि कुछ ग्रामीणों को इंदिरा आवास मिला है, लेकिन कई ग्रामीण आवास से अब भी वंचित हैं. बीपीएलधारियों को भी लाभ नहीं मिल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement