Advertisement
प्रखंड के प्रत्येक पंचायत में लगेंगे दो-दो चापानल
खराब चापानलों की सूची बनाने का निर्देश अभियंता को मरम्मत कराने का आदेश डाड़ीघाघर पंचायत के धरधरवा में होगी दो डीप बोरिंग इचाक : पेयजल की समस्या को देखते हुए डीसी रविशंकर शुक्ला बुधवार को इचाक पहुंचे. उन्होंने प्रखंड मुख्यालय सभागार में मुखिया व जल सहिया के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने प्रखंड के […]
खराब चापानलों की सूची बनाने का निर्देश
अभियंता को मरम्मत कराने का आदेश
डाड़ीघाघर पंचायत के धरधरवा में होगी दो डीप बोरिंग
इचाक : पेयजल की समस्या को देखते हुए डीसी रविशंकर शुक्ला बुधवार को इचाक पहुंचे. उन्होंने प्रखंड मुख्यालय सभागार में मुखिया व जल सहिया के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने प्रखंड के 19 पंचायतों के मुखिया व जल सहिया से पंचायत के गांव व टोलों में पेयजल समस्या पर समीक्षा की. इस दौरान सभी पंचायतों के मुखिया व जल सहिया ने पेयजल की समस्याओं को डीसी के समक्ष रखा. डीसी ने पेयजल समस्या वाले गांव व टोलों में 10 दिनों में दो-दो नये चापानल लगाने का आश्वासन दिया. वहीं खराब चापानलों की मरम्मति कराने के लिए जल सहिया को सूची बनाने का निर्देश दिया. कार्यपालक अभियंता को 10 दिनों के भीतर सभी खराब चापानलों की मरम्मति कराने का आदेश दिया. इसके लिए बीडीओ रामगोपाल पांडेय को प्रखंड स्तर पर जल सभा कर नये व मरम्मत के लिए बनायी गयी सूची एक सप्ताह के भीतर जिला को उपलब्ध कराने को कहा.
बैठक में डीसी ने सुदूरवर्ती जंगली क्षेत्र में बसे डाड़ीघाघर पंचायत के धरधरवा टोला में दो डीप बोरिंग एवं पुरन पनिया में चापानल लगाने की बात कही. वहीं चापानल का पानी संचय करने के लिए पनसोखता बनाने का सुझाव दिया. नये चापानल का स्थल चयन करने में राजनीति से उपर उठ कर जनहित को प्राथमिकता देने की बात मुखिया से कही. इस दौरान जल सहिया सपना शर्मा व पम्मी कुमारी ने अपने-अपने पंचायत के खराब चापानलों की सूची सौंपी.
बैठक में प्रशिक्षु आइएएस रामनिवास यादव, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार, प्रमुख सरिता देवी, बीस सूत्री अध्यक्ष गौतम नारायण सिंह, बीडीओ रामगोपाल पांडेय, सीओ कुंवर सिंह पाहन, उप-प्रमुख चंद्रदेव प्रसाद मेहता, डीएसओ भोगेंद्र ठाकुर, सहायक अभियंता दयाशंकर प्रसाद, कनीय अभियंता दिनेश एक्का, सांसद प्रतिनिधि अशोक कपरदार, विधायक प्रतिनिधि रंजीत कुमार मेहता, बीपीओ ममता सिंह, मुखिया निर्मल कुमार, अंजना मेहता, मंजू देवी, नागेश्वरी देवी, ममता मेहता, अनिता भारती, अनिता देवी, नागेश्वर मेहता, संतोष मेहता, परमेश्वर रविदास, नंदकिशोर राम समेत सभी पंचायतों के मुखिया व सभी गांवों के जल सहिया मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement