Advertisement
15वीं शताब्दी के महान सुधारक थे संत रविदास
संत शिरोमणि रविदास की मनी जयंती, बोले विधायक हजारीबाग : सदर विधायक मनीष जायसवाल के झंडा चौक स्थित कार्यालय में संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती मनायी गयी. यहां पूर्व जिप अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल, बीस सूत्री उपाध्यक्ष काशीलाल अग्रवाल सहित अन्य वरीय लोगों ने संत रविदास की तसवीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. श्री […]
संत शिरोमणि रविदास की मनी जयंती, बोले विधायक
हजारीबाग : सदर विधायक मनीष जायसवाल के झंडा चौक स्थित कार्यालय में संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती मनायी गयी. यहां पूर्व जिप अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल, बीस सूत्री उपाध्यक्ष काशीलाल अग्रवाल सहित अन्य वरीय लोगों ने संत रविदास की तसवीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया.
श्री जायसवाल ने कहा कि संत रविदास 15वीं शताब्दी के महान समाज सुधारक थे. उन्होंने समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने के लिए हमेशा लोगों को प्रेरित किया. काशीलाल अग्रवाल ने कहा कि संत रविदास जयंती के अवसर पर जाति व्यवस्था उन्मूलन का हमसबों को संकल्प लेना चाहिए. मौके पर महादलित विकास मंच के प्रदेश अध्यक्ष अशोक राम, जिलाध्यक्ष लखन राम, जिला सचिव कल्लू राम, अर्जुन राम, रंजन चौधरी, पूर्व मुखिया नारायण साव, अनिल शुक्ला, अजय पांडेय, विक्रम कुमार, मनमोहन कुमार, वीरेंद्र कुमार, सोनू सिंह,राजकुमार यादव, अरविंद यादव, सुशील यादव, संतोष साव, मुकेश कुमार, जीतेंद्र केशरी, ऋतिक कुमार, विशेषांक वर्मा आदि मौजूद थे.
बरही. बरही बाराटांड़ में शुक्रवार को संत रैयदास का जन्मोत्सव मनाया गया. मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक मनोज कुमार यादव थे. उन्होंने कहा कि संत रैयदास जी का विश्वास था कि भगवान को कर्मकांड और दिखावा से नहीं पाया जा सकता. भगवान तो मनुष्य के निर्मल मन मे विराजते हैं.
उन्होंने रैयदास जी की शिक्षा की चर्चा की और दलित समुदाय के लोगों के शिक्षित होने पर के लिए विश्वास रखने की अपील की. कार्यक्रम में जिप सदस्य संतोष रविदास, बुद्धिजीवी मंच के महेंद्र दुबे, रामप्रसाद राम, श्रीकांत पांडेय, देवधारी प्रजापति, रामनाथ प्रसाद, नारायण रविदास, कृष्णमोहन दास, मुन्नी रविदास, तोखन रविदास, सुरेंद्र रजक, अजय दुबे, आयोजन कमेटी के रंधीर रविदास, उमेश रविदास, प्रकाश रविदास, अनुज रविदास, छोटी रविदास, निरंजन रविदास, संजय रविदास, छोटू रविदास, सूरज रविदास, राजो रविदास, गुड्डू रविदास, वीरेंद्र रविदास, संतोष रविदास, जितेंद्र रविदास, पंकज कुमार, शीला देवी, यशोदा देवी, मीरा देवी आदि मौजूद थे. अध्यक्षता रंधीर रविदास व संचालन साधुशरण दास ने किया. शाम में राज आर्यन डांस एकेडमी के कलाकारों ने नृत्य संगीत का कार्यक्रम पेश किया. रविवार को दिन के 12 बजे संत रैदास के आदमकद चित्र के साथ शोभायात्रा निकाली जायेगी.
केरेडारी. केरेडारी प्रखंड में संत शिरोमणि रैदास जयंती धूमधाम से मनायी गयी. मौके पर केरेडारी हरिजन मुहल्ला के श्रद्धालुओं ने केरेडारी डैम से जल लेकर शोभायात्रा निकाली. उसके बाद रैदास की प्रतिमा पर मल्यार्पण कर पूजा-अर्चना की गयी. वहीं बेला कराली में भी संत रैदास की पूजा-अर्चना की गयी. मौके पर मुकेश राम, महेश राम, रामचरित्र राम, दिनेश राम, भुवनेश्वर राम, रामवृक्ष राम, गणेश राम, पेरू प्रताप राम, शंकर राम, प्रदीप राम,उपेंद्र राम, दशरथ राम, खुदन राम व बहादुर राम आदि मौजूद थे.
चरही. चरही,जरबा, हेंदेगढ़ा, चुरचू समेत कोयलांचल में संत शिरोमणि रविदास की जयंती मनायी गयी.जरबा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चुरचू जिप सदस्य अग्नेशिया सांडी पूर्ति व जरबा मुखिया लक्ष्मी देवी थे. अग्नेशिया सांडी पूर्ति ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास समाज सुधारक थे. उन्होंने अपनी रचनाओं से समाज के लोगों को धार्मिक एवं संदेश दिया. जरबा मुखिया लक्ष्मी देवी ने कहा गुरु रविदास की शिक्षा को ग्रहण करने की बात कही. इस अवसर पर पूर्व मुखिया रामदुलार साव, वार्ड सदस्य नानकु राम, दिनेश्वर राम, मनोज कुमार राम, दीपक कुमार राम, बबलू कुमार दास, अनिल कुमार राम, संतोष कुमार राम, कैलाश कुमार राम, महेंद्र राम, नरेश, राजेश कुमार राम, असमानी कुमार, बंटी कुमार, पिंटू कुमार, तिलेश्वर रविदास, संतोष कुमार भुइयां, महेश रविदास, मंदीप कुमार, बिगनी देवी, मालती देवी, द्रौपदी देवी, सरिता देवी, उर्मिला देवी, शर्मिला देवी व जिरवा देवी आदि उपस्थित थे.
कटकमसांडी. प्रखंड समेत कटकमदाग में संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. इस दौरान पूजा-अर्चना की गयी. वहीं शोभायात्रा निकाली गयी. प्रखंड मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीडीओ धीरेंद्र कुमार, नीतू कुमारी, थाना प्रभारी कामेश्वर कुमार, प्रमुख कुमारी श्रीती पांडेय एवं कटकमसांडी की मुखिया सरिता देवी, प्रोफेसर अजीत कुमार दास, जयप्रकाश रजक, लखन रविदास, अजय सिंह , जुगेश कुमार सरैयार आदि थे.
हजारीबाग. मदर टेरेसा कॉलेज बुढ़वा महादेव में संत रैदास जयंती मनायी गयी. यहां प्राचार्य प्रवीण कुमार सहित शिक्षकों एवं छात्रों ने संत रैदास के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. प्राचार्य ने कहा कि छात्र संत रैदास के बताये मार्ग को अपनायें. विद्यार्थी जीवन से ही बुराइयों से बचने का प्रयास करें. मौके पर तुलसी कुमार, राजेश, कुलदीप, सोनम, अर्चना, काजल व मिल्ली समेत काफी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे.
बड़कागांव. आदर्श मवि प्रांगण में संत शिरोमणि रविदास जयंती मनायी गयी. अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष महावीर राम ने किया, जबकि संचालन संजय सागर ने किया. जिप अध्यक्ष सुशीला देवी ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास ने सर्वसमाज को एक सूत्र में बांधने का काम किया. इनके मार्ग पर चलने से ही विश्व का कल्याण होगा. पूर्व विधायक लोकनाथ महतो ने कहा कि संत रविदास की वाणी मन चंगा तो, कठौत में गंगा, इसका तात्तपर्य है सभी को मन को साफ रखे. जगदीश्वर मिश्रा समेत अन्य ने भी अपने-अपने विचार रखे. वहीं संत रविदास जी की मंदिर के लिए भूमि पूजन हुआ.
मुखिया संघ के अध्यक्ष दीपक दास, मुखिया अनिता देवी, पूर्व मुखिया विशुन रजक, विंदेश्वरी प्रसाद, महेद्र राम, कौलेश्वर गंझू, रविदास महासभा के प्रखंड अध्यक्ष प्रभु राम, दिनेश्वर राम पासवान, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रामसेवक सोनी, पूर्व मुखिया मो नईम, अचेश्वर राम ने विचार रखे. मौके पर प्रमुख राजमुनी देवी, कोषाध्यक्ष सुकेश कुमार, सचिव राजू कुमार सोनी, देवनारायण राम, संदीप कुशवाहा, अशोक कुमार राम, सुबेदार राम, चेतलाल राम, रामवृक्ष राम, रविदास महासभा के नगर अध्यक्ष विनोद राम, राकेश कुमार दास, अनुज कुमार, रघुनाथ राम, सिकन्द्र राम, जोगन राम, कुलदीप राम, अजीत कुमार, धमैंन्द्र कुमार, उदय कुमार, रंजन कुमार, जग जीवन राम, शंभु राम, भोला राम, कैलाश राम, सुजीत राम, महेश्वरी राम आदि उपस्थित थे.
हजारीबाग : सागर भक्ति संगम की ओर से स्वर्ण जयंती पार्क में संत कवि रैदास की 640वीं जयंती मनायी गयी. संगम सदस्यों ने संत रैदास के चित्र पर पुष्प अर्पित किये. मौके पर विजय केसरी ने कहा कि रैदास कर्म और भक्ति के सच्चे उपासक व समाज सुधारक थे.
डॉ हीरालाल साह ने कहा कि मन चंगा तो कठौती में गंगा कह कर रैदास ने मन की पवित्रता पर जोर दिया. उमेश यादव ने कहा कि रैदास के पदों में जीवन का यथार्थ हैं. मौके पर प्रो शंभु प्रसाद सिन्हा, शंभु शरण सिंह, विंदेश्वरी वर्मा, महेंद्र राम, सुमेर सेठी, डॉ वीणा अखौरी, संजय खत्री, किरण यादव ने विचार रखे. संचालन लाला नरेंद्र किशोर व धन्यवाद ज्ञापन अरुण जैन ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement