14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजा बंगला में लगेगा कोर्ट

सीएम के आदेश के बाद डीसी ने शुरू की कार्रवाई रिपोर्ट के आधार पर राजा बंगला में अतिक्रमण करनेवाले लोगों को नोटिस दिया जायेगा हजारीबाग : इंद्रपुरी सिनेमा के सामने राजा बंगला परिसर में छह फरवरी से दस फरवरी तक जिला प्रशासन का कोर्ट लगेगा. जमीन की अद्यतन जानकारी के लिए अपर समाहर्ता दिलीप तिर्की, […]

सीएम के आदेश के बाद डीसी ने शुरू की कार्रवाई
रिपोर्ट के आधार पर राजा बंगला में अतिक्रमण करनेवाले लोगों को नोटिस दिया जायेगा
हजारीबाग : इंद्रपुरी सिनेमा के सामने राजा बंगला परिसर में छह फरवरी से दस फरवरी तक जिला प्रशासन का कोर्ट लगेगा. जमीन की अद्यतन जानकारी के लिए अपर समाहर्ता दिलीप तिर्की, एलआरडीसी सतीश चंद्रा व सीओ राजीव कुमार की टीम बनायी गयी है. सभी अधिकारी पांच फरवरी तक सर्वे मापी रिपोर्ट डीसी के समक्ष जमा करेंगे. इस रिपोर्ट के आधार पर राजा बंगला में अतिक्रमण करनेवाले लोगों को नोटिस दिया जायेगा. वहीं कोर्ट लगाने के बाद वहां कब्जा करनेवालों पर कार्रवाई होगी. राजा बंगला की चार एकड़ 85 डिसमिल जमीन सरकारी घोषित होने के बाद जिला प्रशासन की कार्रवाई तेज हो गयी है.
सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर अमल होगा: डीसी
इस मामले में डीसी रविशंकर शुक्ला ने कहा कि राजा बंगला में प्रशासन की ओर से कोर्ट में लगाया जायेगा. सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को जिला प्रशासन अमल में लायेगी.
राजा बंगला में सर्वे व मापी कार्य शुरू
सीओ राजीव कुमार ने बताया कि राजा बंगला परिसर में सर्वे व मापी कर सूची तैयार की जा रही है. इससे सभी लोग चिह्नित हो जायेंगे. न्यायालय के निर्णय के अनुसार आगे की कार्रवाई होगी. शुक्रवार को सरकारी अमीन द्वारा कई हिस्सों की मापी की गयी.
मनोज गुप्ता ने सीएम से की थी शिकायत
राजा बंगला परिसर में अवैध अतिक्रमण और सरकारी जमीन बेचे जाने का मामला मुख्यमंत्री जन संवाद में शिकायतकर्ता मनोज गुप्ता ले गये थे. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने डीसी रवि शंकर शुक्ला को आदेश दिया कि सरकारी राजस्व का नुकसान की जांच कर सभी दोषियों पर कार्रवाई करे. इसके बाद से जिला प्रशासन हरकत में है. जांच टीम प्रतिदिन काफी तेज से काम कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें