27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरकट्ठा में मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन

बरकट्ठा : प्रखंड में सरस्वती पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सरकारी-गैर सरकारी विद्यालयों समेत क्लबों की ओर से मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी़ प्रूडेंट पब्लिक स्कूल बेडोकला, प्लस-टू उवि, बरकट्ठा मध्य विद्यालय, कन्या मध्य विद्यालय, कस्तूरबा गांधी स्कूल, परियोजना बालिका उवि, छोटानागपुर कॉलेज एवं उवि बेडोकला, डिवाइन पब्लिक स्कूल गंगपाचो, […]

बरकट्ठा : प्रखंड में सरस्वती पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सरकारी-गैर सरकारी विद्यालयों समेत क्लबों की ओर से मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी़
प्रूडेंट पब्लिक स्कूल बेडोकला, प्लस-टू उवि, बरकट्ठा मध्य विद्यालय, कन्या मध्य विद्यालय, कस्तूरबा गांधी स्कूल, परियोजना बालिका उवि, छोटानागपुर कॉलेज एवं उवि बेडोकला, डिवाइन पब्लिक स्कूल गंगपाचो, संत पाल एकेडमी, अरुण कुमार मेमोरियल स्कूल, केसी कंप्यूटर, दिव्यांग पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, रोज बर्ड स्कूल, स्टार साइनिंग एकेडमी कोसमा, एपीएम हाई स्कूल मेरमगडा, ज्ञानोदय कॉलेज बरकट्ठा, आदिवासी उवि शिलाडीह, श्रीकांत कोचिंग बंडासिंघा, शारदा पब्लिक स्कूल पंचफेडी, संजय गांधी उवि बेडोकला, आजाद शिवशक्ति क्लब किमानिया, सरस्वती पूजा समिति पेंसरा, उत्क्रमित कन्या उवि बेलकप्पी, अांबेडकर क्लब़, शोभा समिति क्लब, उज्जवल स्पोर्टिंग क्लब, न्यू हैप्पी क्लब, द ग्रुप ऑफ द राइजिंग स्टार, राम क्लब, विद्यार्थी क्लब, स्वतंत्र नवयुवक संघ, बजरंग क्लब, युवा क्लब शिव मंदिर चौक समेत कई स्थानों पर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गयी़ प्रखंड के गयपहाड़ी, पेंसरा में सांस्कृतिक आरकेस्ट्रा का आयोजन किया गया. गुरुवार को बरकट्ठा स्थित बेलवा नदी घाट पर मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन कर दिया गया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें