Advertisement
चार देसी बंदूक बरामद
कई दिनों से सोन टीले में अपराधियों के सक्रिय होने की थी सूचना नौहट्टा : चुटिया थाना क्षेत्र के पडरिया सोनटीला में पुलिस ने छापेमारी कर बुधवार को सात हथियारबंद अपराधियों को पकड़ा. अपराधियों के पास से पुलिस चार देसी बंदूक व 10 कारतूस बरामद की है. थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि सोनटीला में […]
कई दिनों से सोन टीले में अपराधियों के सक्रिय होने की थी सूचना
नौहट्टा : चुटिया थाना क्षेत्र के पडरिया सोनटीला में पुलिस ने छापेमारी कर बुधवार को सात हथियारबंद अपराधियों को पकड़ा. अपराधियों के पास से पुलिस चार देसी बंदूक व 10 कारतूस बरामद की है.
थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि सोनटीला में हथियार के साथ कैमूर पहाड़ी के सलमा गांव के वीरेंद्र उरांव, मतरगुन उरांव, कोलेश उरांव, राकेश उरांव, उमेश उरांव व प्रमोद उरांव व हरैयाडीह गांव के रामकेश्वर ऊरांव शामिल हैं. इनके पास से चार देसी बंदूक व 10 कारतूस बरामद किया गया है. छापेमारी में चुटिया थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट अजय कुमार, रमेश सिंह आदि शामिल थे. पुलिस सूत्रों के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सोनटीला में कुछ हथियारबंद लोग घूम रहे हैं. पुलिस कई दिनों से इनकी टोह में लगी थी. सटीक सूचना मिलने पर बुधवार की सुबह पुलिस ने सोनटीला को घेर सर्च अभियान शुरू कर दिया. सर्च में सातों लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों के नक्सलियों के साथ सांठ-गांठ की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement