9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैराथन में दौड़ा बरही

मतदान के प्रति किया जागरूक, चारों ओर उत्साह बरही : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर 25 जनवरी को बरही में मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. बरही विधायक मनोज कुमार यादव, एसडीओ मो शब्बीर अहमद, डीएसपी आनंद ज्योति मिंज, 203 कोबरा बटालियन के समादेष्टा श्री निंगम, […]

मतदान के प्रति किया जागरूक, चारों ओर उत्साह

बरही : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर 25 जनवरी को बरही में मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. बरही विधायक मनोज कुमार यादव, एसडीओ मो शब्बीर अहमद, डीएसपी आनंद ज्योति मिंज, 203 कोबरा बटालियन के समादेष्टा श्री निंगम, बीडीओ जितराय मुर्मू, सीओ संजय कुमार सिंह, थाना प्रभारी अवधेश कुमार सिंह सहित 18 वर्ष से 71 वर्ष तक आयु के सैकड़ों लोग पूरे उत्साह के साथ मैराथन दौड़ में शामिल हुए और छह किमी तक दौड़े.

इससे पहले दौड़ की शुरुआत बरही चौक से शुरू हुई, जो अनुमंडल बाईपास होते हुए पुन: बरही चौक पर आकर संपन्न हुई. यहां उत्साह देखते ही बन रहा था. इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के बच्चे छह किमी मानव शृंखला बनाकर खड़े थे. उनके हाथों में मतदाता जारूकता से संबंधित नारे लिखे तख्तियां थीं. धावकों के लिए अलग-अलग कोटी निर्धारित की गयी थी. मैराथन में प्रथम स्थान विक्रम सिंह, द्वितीय ऋतिक कुमार (दोनों ग्राम करसो) व तृतीय स्थान पर जितेंद्र भुइयां रहे.

इस कोटी में 10 लोगों का चयन हुआ. इनमें अभिषेक यादव, रोहित गुप्ता, मुकेश कुमार यादव, शैलेंद्र यादव, शफीक अली व आनंद कुमार पांडेय शामिल हैं. वरिष्ठ नागरिकों में प्रथम 71 वर्षीय बसंत वर्मा द्वितीय 68 वर्षीय साधु चरण दास व तृतीय स्थान पर 65 वर्षीय अब्दुल लतीफ रहे. वहीं कोबरा बटालियन के जवान पवन कुमार दांगी प्रथम, अनिल कुमार शर्मा द्वितीय व विनोद पवार तृतीय रहे.

मानव शृंखला के लिए आइलेक्स स्कूल को प्रथम, प्रोजेक्ट गर्ल्स स्कूल को द्वितीय व डीएवी पब्लिक स्कूल को तृतीय स्थान मिला. सभी सफल प्रतिभागियों को 26 जनवरी समारोह के दौरान पुरस्कृत किया जायेगा. बरही विधायक मनोज कुमार यादव, एसडीओ मो शब्बीर अहमद, डीएसपी आनंद ज्योति मिंज, 203 कोबरा बटालियन के समादेष्टा श्री निगम ने कार्यक्रम को संबोधित किया. मतदान अधिकार के संदर्भ में लोगों को जागृत किया. वहीं 18 वर्ष पूरी करनेवाले युवाओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की अपील की.

निकाली गयी प्रभातफेरी

अन्नदा कॉलेज के एनएसएस इकाई एवं एनसीसी की ओर से राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस के मौके पर प्रभातफेरी निकाAली. प्राचार्य डॉ ओपी शर्मा ने झंडा दिखा कर प्रभातफेरी को रवाना किया. मौके पर सेमिनार का भी आयोजन किया गया. मौके कॉलेज के एनसीसी को-अॉडिनेटर मृत्युंजय कुमार वर्मा, एनसीसी पदाधिकारी वर्नांगो बनर्जी के अलावा कई शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें