Advertisement
जिप बोर्ड की बैठक में उठा आरइओ से बनी सड़क टूट जाने का मामला
हजारीबाग : आरइओ की ओर से बनी सड़क टूटने का मामला जिला परिषद की बैठक में उठा. जिला परिषद अध्यक्ष सुशीला देवी की अध्यक्षता में मंगलवार को बोर्ड की बैठक हुई. बैठक में कहा गया कि इचाक बाजार से मनाई चौक, पदमा प्रखंड में एनएच-33 रोमी से सोनपुरा, सदर प्रखंड बहेरी पंचायत के चानो बागीचा […]
हजारीबाग : आरइओ की ओर से बनी सड़क टूटने का मामला जिला परिषद की बैठक में उठा. जिला परिषद अध्यक्ष सुशीला देवी की अध्यक्षता में मंगलवार को बोर्ड की बैठक हुई. बैठक में कहा गया कि इचाक बाजार से मनाई चौक, पदमा प्रखंड में एनएच-33 रोमी से सोनपुरा, सदर प्रखंड बहेरी पंचायत के चानो बागीचा से कोनार नदी सड़क बनते ही टूट गयी है.
वहीं एचसीएल से निर्मित कटकमदाग प्रखंड में सिरसी में बने पीसीसी पथ में बड़े-बड़े गड्ढे उभर आये हैं. बैठक में उसकी जांच की मांग की गयी. सदस्यों के इस आपत्ति पर आरइओ के कार्यपालक अभियंता से जांच रिपोर्ट अगली बैठक से पूर्व देने को कहा गया है.
मजदूरों के भुगतान का मामला उठा: जिले भर में बने डोभा के मजदूरों का भुगतान व लाभुक समिति को राशि भुगतान नहीं होने की बात सदस्यों ने बैठक में रखी. जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी ने कहा कि प्रखंड कृषि पदाधिकारी से डोभा निर्माण का फोटो सत्यापित होकर आनेवाले बिल का भुगतान हो रहा है. सभी सदस्यों ने इस पर आपत्ति जतायी. उन्होंने कहा कि कई डोभा निर्माण की राशि अभी भी लंबित है.
चापानल की मामला उठा: बैठक में जिले भर में खराब चापानल का मामला उठाया गया. कार्यपालक अभियंता ने कहा कि सभी खराब चापानलों की मरम्मति की गयी है. इस पर सदस्यों ने कहा कि सभी मरम्मति चापानल की सूची प्रखंडवार सदस्यों को उपलब्ध करायी जाये. बैठक में इसके अलावा अन्य कई मुद्दों पर भी गंभीर चर्चा हुई. वहीं विकास योजनाओं की जानकारी पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में विधायक जानकी यादव, जिप अध्यक्ष सुशीला देवी, उपाध्यक्ष चंदन देवी, डीडीसी राजेश पाठक, जिप सदस्य मिथिला पटेल, प्रियंका कुमारी, मीना देवी, कौलेश्वर रजक, संजीव बेदिया, बसंत मेहता, विनोद मेहता सभी सदस्य उपस्थित थे.
पीपीपी मोड से होगा आवास का निर्माण
जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों के लिए आवास का निर्माण पीपीपी मोड पर होगा. वहीं डीडीसी आवास, जिला अभियंता आवास दोनों स्थलों को मिलाकर वहां पर एक मॉल पीपीपी मोड पर बनाने का निर्णय लिया गया. सभी सदस्यों से लिखित सहमति मांगी गयी है. वोटिंग के आधार पर सदस्यों की राय पर अंतिम निर्णय होगा. वहीं जिला परिषद चौक स्थित बहुद्देश्यीय बहुमंजली भवन का निविदा से आवंटन का सदस्यों ने विरोध किया, जिसके बाद प्रक्रिया को खारिज किया गया.
विधायक ने गाय की सूची देने की बात उठायी
विधायक जानकी यादव ने बीपीएल परिवार को अनुदान पर गाय देने की सूची अधिकारियों से मांगी. यह सूची विभाग के अधिकारी विधायक को उपलब्ध करायेंगे. सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि 31 दिसंबर तक सभी पैक्स का चुनाव पूरा करा लिया जायेगा. केरेडारी में दिव्यांगों के लिए शिविर लगाने, निरी गांव में सड़क निर्माण व स्वास्थ्य केंद्र खोलने, सरकार की ओर से सभी सदस्यों को एक-एक तालाब निर्माण की स्वीकृति देने का अधिकार देने का मामला उठा. जिप सदस्य मिथिला पटेल ने नरकी पंचायत एवं चानो पंचायत के आदिवासी बहुल गांवों में विद्युतीकरण कराने की मांग की
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement