14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खिलाड़ियों ने दिखाये हैरतअंगेज खेल

हजारीबाग के प्रखंडों में निकली ताजिया, उमड़ी भीड़ इचाक : मुहर्रम के मौके पर इचाक में ताजिया की झांकी निकाली गयी. विभिन्न गांवों के मुसलिम समुदाय के लोग ताजिया के साथ अखाड़ा पहुंचे. ताजिया मिलन के उपरांत युवकों ने खेल का प्रदर्शन किया और प्रतिभा दिखायी. जलौंध चौक पर मंगुरा, मदनपुर, बरवां एवं जलौंध के […]

हजारीबाग के प्रखंडों में निकली ताजिया, उमड़ी भीड़
इचाक : मुहर्रम के मौके पर इचाक में ताजिया की झांकी निकाली गयी. विभिन्न गांवों के मुसलिम समुदाय के लोग ताजिया के साथ अखाड़ा पहुंचे. ताजिया मिलन के उपरांत युवकों ने खेल का प्रदर्शन किया और प्रतिभा दिखायी. जलौंध चौक पर मंगुरा, मदनपुर, बरवां एवं जलौंध के ग्रामीणों ने बाजे-गाजे के साथ ताजिया का मिलन किया. मौके पर मो मुबारक, सलीम, दुखन मियां, मसजिद मियां, कयूम अंसारी, युनूस समेत अन्य लोग मौजूद थे. इचाक मोड़ में गोबरबंदा, बोंगा, डुमरौन गांव के ताजिया मिलान किया गया. बरका में जोगीडीह, डोय, पोखरिया, दरिया, हसेल, कालाद्वार, मनाय गांव के ग्रामीण अखाड़ा में एकत्र होकर तजिया का मिलन किया.
चरही: चरही व कोयलांचल में मुहर्रम पर्व मनाया गया. चरही, जरबा, दासेखाप, अंसार चौक, करीमगंज, चुरचू, चीचीकला, चरही बस्ती, इंद्रा, बासाडीह, हेंदेगढा में मुहर्रम को लेकर जुलूस निकाला गया.
ताजिया के साथ निकला जुलूस: विष्णुगढ़. विष्णुगढ़ प्रखंड के कई गांवों में मुहर्रम का त्योहार मनाया गया. ताजिया के साथ जुलूस निकाला गया. यहां अखाड़े के खिलाड़ियों ने लाठी-डंडे का करतब दिखाया. नवादा करबला चौक में मेला का आयोजन किया गया. यहां तीन ताजिया चरनखिया, टेकवाडीह, अंसारीनगर से निकाला गया. सभी का मिलन करबला चौक अखाड़ा में हुआ.
चानो में ताजिया के साथ जुलूस निकाला गया. इसके अलावा विष्णुगढ़, बनासो, सारुकुदर, किरतोडीह, बुकना, नरकी, गोविंदपुर, मुरगांवो, गैड़ा, पांडेडीह सहित कई जगहों से ताजिया के साथ जुलूस निकाला गया. मौके पर नवादा में महमूद आलम, निजाम अंसारी, रफीक अंसारी, अब्दुल शकुर, मो इशाक, इसराइल अंसारी, मौजम हुसैन, जाबिर हुसैन, अख्तर अंसारी, अजीब अंसारी, अब्बास अंसारी, जमील अंसारी, मजबूल अंसारी, जमीरुद्दीन अंसारी, मो इशाक अंसारी, मो हुसैन अंसारी, अब्दुल हाफिज अंसारी, नाजीर हुसैन, राजद जिलाध्यक्ष भुवनेश्वर पटेल, जिप सदस्य मिथिला पटेल, डुमरचंद महतो, युसूफ अंसारी व मुखिया पार्वती देवी शामिल थे.
पदमा में मुसलिम-हिंदू ने मिल कर मनाया मुहर्रम : पदमा. पदमा में मुहर्रम का पर्व मुसलिम व हिंदू ने मिल कर मनाया.इसे लेकर जुलूस निकाला गया. सरकारी इमामबाड़ा से कर्बला तक ताजिया के साथ जुलूस निकाला गया. जुलूस मे विधायक मनोज यादव, जिप सदस्य बसंत नारायण मेहता, मुखिया पति जितेंद्र मेहता, प्रमुख विपिन मेहता, पंसस संजय यादव, अवध यादव, सुल्तान खान, मो खुर्शीद, सिकंदर वारसी, मो इस्माइल, मो फहीम, बदरी सिंह, मो इमरान व अनिल मेहता सहित कई लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें