Advertisement
विधायक एवं उनके पति के कारण हुई बड़कागांव घटना
रांची (हजारीबाग) : बड़कागांव स्थित चिरुडीह की घटना विधायक निर्मला देवी व पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के अपने स्वार्थ के कारण घटी है. विधायक व पूर्व विधायक योगेंद्र साव द्वारा किया गया कार्य असंवैधानिक, पुलिस प्रशासन को डराने व समानांतर सरकार चलाने व अधिपत्य जमाने का है, ताकि एनटीपीसी पर धौंस जमा अनैतिक कार्य किया […]
रांची (हजारीबाग) : बड़कागांव स्थित चिरुडीह की घटना विधायक निर्मला देवी व पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के अपने स्वार्थ के कारण घटी है. विधायक व पूर्व विधायक योगेंद्र साव द्वारा किया गया कार्य असंवैधानिक, पुलिस प्रशासन को डराने व समानांतर सरकार चलाने व अधिपत्य जमाने का है, ताकि एनटीपीसी पर धौंस जमा अनैतिक कार्य किया जा सके़ झारखंड पुलिस एसोसिएशन विधायक निर्मला देवी व पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के द्वारा किये गये कार्यों की निंदा करती है़
एसोसिएशन ने विधायक निर्मला देवी को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग सरकार से की है. उक्त बातें एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष योगेंद्र सिंह, महामंत्री अक्षय राम व उपाध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद व संयुक्त सचिव तारकेश्वर प्रसाद ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता में कही. पदाधिकारियों ने कहा एनटीपीसी की शॉवेल मशीन रोकी गयी. वहीं आंदोलन को कफन सत्याग्रह का नाम दिया गया था़ विधायक व उनके समर्थक पोकलेन मशीन के सामने सो गये़ उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया़
जीप में बैठा कर उन्हें थाना लाया जा रहा था़, इसी दौरान हरवे-हथियार से लैस विधायक के समर्थकों ने पेड़ काट कर रोड पर गिरा दिया और विधायक को जबरन जीप से उतारा. विधायक निर्मला देवी ने महिला थाना प्रभारी एमेल टीना एक्का की बैच नोंच दी. उनके साथ मारपीट की़ उपद्रवियों ने पुलिस पर भी हमला बोला. आत्मरक्षार्थ पुलिस वालों को आंसू गैस व रबर बुलेट का प्रयोग व फायरिंग करनी पड़ी़ इस दौरान उग्र उपद्रवी विधायक निर्मला देवी को छुड़ा कर ले गये़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement