Advertisement
स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई बाधित
बड़कागांव : चुरुडीह में कोल खनन और एनटीपीसी के कंपनियों को लेकर हो रहे विवाद का खामियाजा यहां के विद्यार्थियों को भुगतान पड़ रहा है. खनन स्थल व कंपनियों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन की ओर से स्कूलों व कॉलेजों में कैंप बना दिया गया है, जिससे यहां पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है और बच्चों […]
बड़कागांव : चुरुडीह में कोल खनन और एनटीपीसी के कंपनियों को लेकर हो रहे विवाद का खामियाजा यहां के विद्यार्थियों को भुगतान पड़ रहा है. खनन स्थल व कंपनियों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन की ओर से स्कूलों व कॉलेजों में कैंप बना दिया गया है, जिससे यहां पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है और बच्चों के भविष्य पर भी असर पड़ रहा है. विगत तीन माह से यहां के कई स्कूलों में पढ़ाई का माहौल नहीं बन पा रहा है. स्थिति यह है कि बच्चे स्कूल और कॉलेज तक नहीं जा पा रहे हैं.
जिन गांवों के स्कूलों व कॉलेजों में कैंप बनाया गया है, वहां के ग्रामीण भय से विरोध तक नहीं कर पा रहे हैं. स्थिति यह है कि यहां के पंचायत भवनों को भी नहीं छोड़ा गया है और वहां भी पुलिस पिकेट बना दिया गया है.
डाड़ीकलां पंचायत भवन में पुलिस का कब्जा: बड़कागांव प्रखंड स्थित डाडीकला पंचायत भवन पुलिस पिकेट में तब्दील हो गया है. यहां ग्रामीण ग्रामसभा में भी हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं. इस पंचायत में 11 वार्ड हैं. इन वार्डों में कनकी डाड़ी, मंझली डाड़ी, चेपाखुर्द उपर डाड़ी व डाडीकला समेत कई गांव हैं.
मुखिया प्रतिनिधि मोहन महतो के अनुसार पंचायत की जनसंख्या करीब 3000 है. डाडीकला पंचायत भवन में तीन माह से पुलिस का कब्जा है. इस पंचायत में पुलिस पिकेट बनाया गया है. मोहन महतो ने बताया कि इसकी शिकायत अधिकारियों से की गयी है, लेकिन कोई सुनता नहीं है. पंचायत में सभा करने में बाधा हो रही है. इसके अलावा बड़कागांव पूर्वी पंचायत भवन और बड़कागांव के नवनिर्मित पुस्तकालय भवन में पुलिस का ठहराव बन गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement