Advertisement
पांच फीट की पुलिया का हो रहा है निर्माण
कांड़तरी नदी पर प्रशासन ने शुरू की वैकल्पिक व्यवस्था बड़कागांव. बड़कागांव के कांड़तरी पुल के बह जाने के बाद प्रशासन की ओर से वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है. आवागमन के लिए पांच फीट की पुलिस का निर्माण यहां कराया जा रहा है. अब तक नदी में पाइप के पीलर खड़ा करने के लिए बोरिंग […]
कांड़तरी नदी पर प्रशासन ने शुरू की वैकल्पिक व्यवस्था
बड़कागांव. बड़कागांव के कांड़तरी पुल के बह जाने के बाद प्रशासन की ओर से वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है. आवागमन के लिए पांच फीट की पुलिस का निर्माण यहां कराया जा रहा है. अब तक नदी में पाइप के पीलर खड़ा करने के लिए बोरिंग का कार्य हुआ है. चार-पांच दिन में 30-35 पाइप खड़े किये गये हैं. बोरिंग का कार्य गणेश महतो व रामचंद्र महतो करवा रहे हैं.
इसके अलावा दर्जन भर मजदूरों को लगाया गया है. मिस्री रामचंद्र महतो ने बताया कि इस कार्य मे साढ़े तीन इंच पाइप लगायी जा रही है. इधर, ग्रामीणों ने पुलिया को 10 फीट चौड़ा बनाने की मांग है. ज्ञात हो कि पुल के टूट जाने के डेढ़ सप्ताह बाद केंद्रीय उड्डयन मंत्री सह स्थानीय सांसद जयंत सिन्हा ने पुल का निरीक्षण किया था और किसानों से जानकारी ली थी. पुल के बह जाने से तीन पंचायतों के 20 से अधिक गांवों का आवागमन ठप हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement