21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्ल्ड क्लास का होगा कॉलेज

हजारीबाग : प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज हजारीबाग का मॉडल का विमोचन नगर भवन में हजारीबाग सांसद सह उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा, झारखंड स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंदवंशी व सदर विधायक मनीष जायसवाल ने किया. सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि चुनाव के समय लोगों से हजारीबाग को आधुनिक अस्पताल देने की घोषणा को पूरा किया हूं. हजारीबाग […]

हजारीबाग : प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज हजारीबाग का मॉडल का विमोचन नगर भवन में हजारीबाग सांसद सह उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा, झारखंड स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंदवंशी व सदर विधायक मनीष जायसवाल ने किया. सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि चुनाव के समय लोगों से हजारीबाग को आधुनिक अस्पताल देने की घोषणा को पूरा किया हूं. हजारीबाग मेडिकल कॉलेज वर्ल्ड क्लास सुविधा से युक्त अस्पताल होगा. इस अस्पताल में सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर की नियुक्ति की जायेगी.
मेडिकल कॉलेज का डिजाइन वर्ल्ड क्लास के आर्किटेक्ट आरके मल्होत्रा के द्वारा तैयार किया गया है. हजारीबाग की प्रकृतिक सौंदर्य का इस आर्किटेक्ट ने बखुबी उपयोग किया है. उन्होंने कहा कि आनेवाले 50 साल के बाद भी यह भवन की उपयोगिता कम नहीं होगी. इस अस्पताल में पांच सौ रोगियों का बेड व 100 मेडिकल छात्रों की पढ़ाई की व्यवस्था होगी. मेडिकल कॉलेज खुलने से हजारीबाग व आसपास के क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए अब बाहर जाने की जरूरत नहीं पडेगी.
हजारीबाग के इितहास में आज के दिन को स्वर्ण अक्षरों में लिखा जायेगा : मनीष जायसवाल सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि आज के दिन को हजारीबाग में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जायेगा. प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज के लिए करीब तीन सौ करोड़ की व्यवस्था की है. जिसकी क्षमता पांच सौ बेड व मेडिकल कॉलेज का होगा. जब तक यह मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार नहीं होगा, तब तक सदर अस्पताल को अपग्रेड कर 200 बेड रोगियों के लिए व्यवस्था की जायेगी. अगले वर्ष से ही मेडिकल कॉलेज हजारीबाग में पढ़ाई शुरू होगी. शुरू में 50 छात्रों का नामांकन होगा.
मौके पर डीसी रवि शंकर शुक्ला, प्रशिक्षु आइएएस रामनिवास यादव, जिप अध्यक्ष सुशीला देवी, बरही एसडीओ मो शब्बीर, हजारीबाग ब्रांड अंबेस्डर शुभलक्ष्मी, सीएस एचबी बरवार, जिला कल्याण रतीश सिंह ठाकुर, डॉ रूबी लकडा सहित कई लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें