हजारीबाग : संत पॉल स्कूल हुरहुरू में भी शिक्षक दिवस मनाया गया. डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तसवीर पर माल्यार्पण किया एवं शिक्षकों ने मिल कर केक काटा. बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. मौके पर प्राचार्य अनिमा सोरेन, मनोरंजन, सीमा भारद्वाज सोरेन, उपेंद्र महतो, डालिमा, अनुश्री, रीना सिंह,नवीन, सुप्रिया, सोनाली, लोलिना, दीपशिखा, जोसिका, कविता, सुरागी, दुर्गा, प्रीत, अमिता,अर्चना,ज्योति एवं पुनीत मौजूद थे.
संत जेवियर में शिक्षक सम्मानित: संत जेवियर स्कूल के सभागार में बच्चों ने शिक्षकों को सम्मानित किया एवं उन्हें उपहार भी भेंट किये. 25 वर्ष तक लगातार पढ़ानेवाले शिक्षकों को प्राचार्य फादर पीजे जेम्स ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया.सम्मानित होने वाले शिक्षकों में मो. नौशाद, मिस्टर सिप्रियन सुरीन,विनय मोहन चौधरी एवं 15 वर्ष तक शिक्षा देनेवाले शिक्षक मो हुसैन हक के नाम शामिल हैं.
संत रॉबर्ट बालिका उवि में शिक्षक दिवस मना: संत रॉबर्ट बालिका उवि में संत मदर टेरेसा एवं डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तरस्वीर पर पुष्प अर्पित कर प्राचार्या सिस्टर शिला मरांड एवं अन्य शिक्षकों ने उनके प्रति श्रद्धा व्यक्त किया. बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी किया. प्राचार्या ने सभी बच्चों को शिक्षक दिवस के महत्व को समझाया एवं जीवन में आगे बढ़ने का संदेश दिया.
चुटियारो पंचायत के स्कूलों में मना शिक्षक दिवस : उत्क्रमित मवि डुमर,उत्क्रमित उवि सरौनी कला, नवप्रावि चुटियारो एवं शिशु ज्ञान सरोवर विदयालय सरौनी कला में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. उत्क्रमित मवि डुमर में शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम हुआ.
विद्यार्थियों अपने शिक्षकों को सम्मान स्वरूप उपहार भेंट किये.प्रधानाचार्य प्रकाश कुमार ने बच्चों को शिक्षक दिवस क्यों मनाया जाता है इसके बारे में बताया. उन्होंने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जिंदगी, सादगी एवं बच्चों के प्रति उनका स्नेह पर प्रकाश डाला. मनोज प्रसाद ने कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अंधकार के समान है. बच्चे अनुशासित होकर पढ़ाई करें.बच्चों के लिए गेम का आयोजन हुआ. जिसमें सभी बच्चों ने भाग लिया.
शिक्षक सुधीर केरकेट्टा, अखिलेश, जालेश्वर राणा ने बच्चों को आशीर्वाद दिया.इसी प्रकार उत्क्रमित उवि सरौनी कला, नव प्राथमिक विद्यालय चुटियारो, शिशु ज्ञान सरोवर विद्यालय में भी बच्चों ने अपने शिक्षकों को उपहार देकर आशीर्वाद प्राप्त किया.
हजारीबाग.ग्लोबल इंडियन स्कूल पंडितजी रोड में शिक्षक दिवस मना. शिक्षकों ने बच्चों को डॉ एस राधाकृष्णन के बारे में जानकारी दी. साथ ही चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें सभी कक्षा के बच्चों ने भाग लिया. स्कूल के निदेशक चांद अंसारी एवं प्राचार्य बीजे वर्गीस ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता से बच्चों की प्रतिभा उभर कर सामने आती है.