19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधार जोड़ने के लिए पैसा न दें : डीएसओ

हजारीबाग. राशन कार्ड में आधार नंबर जुड़वाने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग जिला आपूर्ति कार्यालय पहुंचे. लोग नंबर जुड़वाने के लिए दिनभर परेशान रहे. कई बार कार्यालय के कर्मचारियों से उलझते देखे गये. कार्यालय का काम दिन भर ठप रहा. ज्ञात हो कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 लागू होने के बाद राशन कार्ड […]

हजारीबाग. राशन कार्ड में आधार नंबर जुड़वाने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग जिला आपूर्ति कार्यालय पहुंचे. लोग नंबर जुड़वाने के लिए दिनभर परेशान रहे. कई बार कार्यालय के कर्मचारियों से उलझते देखे गये. कार्यालय का काम दिन भर ठप रहा. ज्ञात हो कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 लागू होने के बाद राशन कार्ड से खद्यान्न बायोमेट्रिक सिस्टम से मिलेगा.राशन कार्ड के लाभुक को ऑनलाइन आधार कार्ड जुड़वाना है.इस कार्य में काफी लापरवाही बरती गयी है.जिससे कार्डधारी परेशान है.उन्हें खाद्यान्न नहीं मिल रहा है.
पीडीएस दुकानदार मांग रहे पैसे : कई लोगों ने बताया कि पीडीएस दुकानदार एक आधार नंबर जोड़ने के लिए सौ रुपये तक की मांग कर रहे हैं. पैसा नहीं देने पर लोगों को पीडीएस दुकानदार नाम काट देने की बात करते हैं. जिससे कार्डधारी असमंजस में है. जिला आपूर्ति पदाधिकारी भोगेंद्र ठाकुर ने कहा कि आधार नंबर जोड़ने के लिए लोग पीडीएस दुकानदार को पैसा न दें. लाभुक खुद जिला आपूर्ति कार्यालय के बॉक्स में आधार नंबर के साथ आवेदन जमा करें. दूसरे दिन भी उनका आधार नंबर राशन कार्ड से जोड़ दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें