19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के सैकड़ों कार्यकर्ता गिरफ्तार

आर्थिक नाकेबंदी का पहला िदन : रात भर पुलिस करती रही छापामारी हजारीबाग : स्थानीय नीति के खिलाफ आर्थिक नाकेबंदी का असर पहले दिन जिला भर में देखा गया. इस दौरान खनिज संपदा की ढुलाई लगभग बंद रही. मालवाहक वाहन भी एनएच पर कम चले. झाविमो के केंद्रीय किसान मोरचा अध्यक्ष शिवलाल महतो के नेतृत्व […]

आर्थिक नाकेबंदी का पहला िदन : रात भर पुलिस करती रही छापामारी
हजारीबाग : स्थानीय नीति के खिलाफ आर्थिक नाकेबंदी का असर पहले दिन जिला भर में देखा गया. इस दौरान खनिज संपदा की ढुलाई लगभग बंद रही. मालवाहक वाहन भी एनएच पर कम चले. झाविमो के केंद्रीय किसान मोरचा अध्यक्ष शिवलाल महतो के नेतृत्व में बड़कागांव में आर्थिक नाकेबंदी की गयी.
झाविमो के केंद्रीय युवा मोरचा उपाध्यक्ष योगेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में जीटी रोड जाम किया गया. चंद्रनाथ भाई पटेल ने विष्णुगढ़ में नाकेबंदी की. वहीं रमेश हेंब्रोम व अर्जुन मेहता ने इचाक मोड़ पर एनएच को जाम किया.
सुरक्षा के थे कड़े इंतजाम : प्रशासन की ओर से सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. सड़क जाम व प्रदर्शन करनेवाले लोगों की गिरफ्तारी की जा रही थी. जिले भर में 70 लोगों को न्यायिक हिरासत में लिया गया. वहीं जगह-जगह सुरक्षा बल तैनात किये गये थे. बरही चौक, जिला परिषद चौक समेत सभी एनएच मार्ग में पुलिस पेट्रोलिंग करती रही.
पुलिस ने रात भर की छापेमारी: पुलिस ने बड़े नेताओं के घरों में रात में छापेमारी की. कोर्रा बाबूगांव रोड स्थित झाविमो नेता शिवलाल महतो के आवास पर रात 12 बजे काफी संख्या में पुलिस बल पहुंचे और घर को घेर लिया. लगभग तीन घंटे तक पूरे घर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. वहीं मेन रोड स्थित सीपीएम के जिला सचिव गणेश कुमार सीटू, राजद के पूर्व युवा प्रदेश अध्यक्ष संजर मल्लिक के पगमिल आवास और बंशीलाल चौक स्थित अजय साहू उर्फ बबलू के आवास पर भी पुलिस ने रात में छापेमारी की.
गणेश कुमार सीटू व अजय साव को गिरफ्तार किया गया. राजद के प्रदेश प्रवक्ता हरीश श्रीवास्तव ने कहा है कि रघुवर सरकार लोकतंत्र विरोधी है. शिवलाल महतो ने कहा कि सरकार पुलिस के बल पर शासन करना चाहती है. जनता इसका जवाब देगी.
बरही़ स्थानीय प्रशासन ने सक्रियता दिखाते हुए नाकेबंदी को बरही में विफल कर दिया़ आंदोलन के पहले दिन राष्ट्रीय उच्च मार्गों पर वाहनों को रोकने के प्रयास करने के आरोप में जेवीएम कार्यकर्ताओं को पुलिस गिरफ्तार कर बरही थाना ले गयी़
केरेडारी. केरेडारी में आर्थिक नाकेबंदी असफल रहा. विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर नहीं उतरे. थाना प्रभारी सुदामा दास के नेतृत्व में केरेडारी में फ्लैग मार्च हुआ. सअनि एसएस टोप्पो, सनातन मुरमू, प्रशासन के लोग तैनात थे.
विष्णुगढ़ : सुबह सात बजे विष्णुगढ़ सातमील मोड़ पर विपक्षी दलों के कार्यकर्ता उतर आये. सबसे पहले कोयला, लोहा को लेकर आनेवाले वाहनों को रोका गया. इसके बाद कार्यकर्ता सातमील मोड़ में ही टेंट लगाकर बैठ गये.
झाविमो मांडू विस प्रभारी चंद्रनाथ भाई पटेल ने कहा कि झारखंड में सरकार 1932 के खतियान के सर्वे के आधार पर स्थानीय नीति लागू करे, तभी झारखंड के युवाओं को लाभ मिल पायेगा. जिला सदस्यता प्रभारी उत्तम कुमार ने नाकेबंदी को सफल कहा. मौके पर जिला परिषद सदस्य पश्चिमी जयप्रकाश पटेल, राजेंद्र मंडल, झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष गुरु प्रसाद साव, कपिल चौधरी, झाविमो के प्रखंड अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव, कैलाश महतो, इकबाल खान राणा, महेंद्र राम, रूपलाल महतो, घनश्याम महतो, खुबलाल महतो, महेंद्र सिंह, संतोष प्रसाद, चुन्नू लाल सोरेन, टहल महतो, जानकी महतो, पोखनी देवी, अनिता देवी, शोभा देवी, देवंती देवी, रेशमी देवी, चंचलिया, पार्वती, खेमचंद साव के अलावे अन्य शामिल थे.
चरही.
तापिन साउथ परियोजना, झारखंड व परेज परियोजना में आउटसोर्सिंग का काम हुआ, लेकिन ट्रांसपोटिंग ठप रही. चरही एनएच-33 में मालगाड़ियों नहीं चले. चरही, चुरचू थाना प्रभारी अनिल कुजूर व आंगो थाना प्रभारी अजीत कुमार पुलिस बल के साथ मुस्तैद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें