Advertisement
स्वत:स्फूर्त बंद रहा बड़कागांव
बड़कागांव : त्रिवेणी व एनटीपीसी की ओर से हो रहे कोयला खनन के विरुद्ध बड़कागांव प्रखंड गुरुवार को बंद रहा. बंद का असर पूरे प्रखंड पर पड़ा. बड़कागांव के व्यवसायियों ने गुरुवार को अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी. वहीं सब्जी विक्रेता भी बाजार में नहीं पहुंचे. ज्ञात हो कि 18 मई को बड़कागांव में बुद्धिजीवी मंच […]
बड़कागांव : त्रिवेणी व एनटीपीसी की ओर से हो रहे कोयला खनन के विरुद्ध बड़कागांव प्रखंड गुरुवार को बंद रहा. बंद का असर पूरे प्रखंड पर पड़ा. बड़कागांव के व्यवसायियों ने गुरुवार को अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी. वहीं सब्जी विक्रेता भी बाजार में नहीं पहुंचे.
ज्ञात हो कि 18 मई को बड़कागांव में बुद्धिजीवी मंच ने बैठक कर बंद का आह्वान किया था. बंद का समर्थन सभी वर्गों ने किया. मंच के कोई भी सदस्य बंद कराने नहीं निकले. बंद स्वत: स्फूर्त रहा.
बंद के दौरान आवश्यक सेवाओं को मुक्त रखा गया था. पूर्व विधायक लोकनाथ महतो ने बंद को सफल रहा. ज्ञात हो कि 17 मई को चिरुडीह बरवाडीह में धरना दे रहे रैयतों व पुलिस के बीच टकराव हो गया था. रात्रि में पुलिस ने डाडी, सिंदुवारी, सोनबरसा, चुरचू सहित अन्य गांव में घुस कर ग्रामीणों के साथ मारपीट की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement