21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोजगार देने व सिंचाई व्यवस्था में केंद्र सरकार विफल: मेहता

रोजगार देने व सिंचाई व्यवस्था में केंद्र सरकार विफल: मेहता सिमरिया 2 में प्रेस वार्ता में शामिल लोग.सिमरिया. केंद्र सरकार सांप्रदायिकता का जहर फैला रही है. यह सरकार लोगों के बीच फूट डालने का काम कर रही है. साथ ही काला धन वापस लाने, सबका विकास, दो करोड़ लोगों को रोजगार दिलाने व किसानों को […]

रोजगार देने व सिंचाई व्यवस्था में केंद्र सरकार विफल: मेहता सिमरिया 2 में प्रेस वार्ता में शामिल लोग.सिमरिया. केंद्र सरकार सांप्रदायिकता का जहर फैला रही है. यह सरकार लोगों के बीच फूट डालने का काम कर रही है. साथ ही काला धन वापस लाने, सबका विकास, दो करोड़ लोगों को रोजगार दिलाने व किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने में विफल साबित हो रही है. उक्त बातें भाकपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने शुक्रवार को डाक बंगला में प्रेस कांफ्रेंस में कही. श्री मेहता ने कहा कि झारखंड में स्थानीय नीति लागू होने के कारण यहां के युवक-युवतियों को लाभ मिलेगा. इसके अलावा लोगों को नौकरी में छूट मिलेगी. उन्होंने कहा कि स्थानीयता में जो गड़बड़ी हुई है, उसे लेकर भाकपा आंदोलन करेगी. टंडवा में किसान भू-रैयतों को 20 लाख की जगह 40 लाख मुआवजा देने, कोल ब्लॉक में नौ लाख से 18 लाख रुपये देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम में गरीबों को दूर कर अमीरों को जोड़ा गया है. कहा कि सरकार सुखाड़ क्षेत्रों में पेयजल की व्यवस्था करायें व मनरेगा का काम जोर-शोर से किया जाये. ताकि किसानों व आम लोगों को पानी की सुविधा मिल सके. आज पानी के लिए पूरे झारखंड में हाहाकार मचा हुआ है. झारखंड में 85 डैम व कुएं सूख चुके हैं. इन मांगों को लेकर भाकपा 15 अप्रैल से लेकर 15 मई तक प्रखंड मुख्यालय व जिला मुख्यालय में आंदोलन करेगी. मौके पर केबी सिंह, देवनंदन साहू, गयानाथ पांडेय, रामलखन दांगी, मुकुटधारी, दशरथ ठाकुर, टेकलाल यादव, जवाहर विश्वकर्मा, बिनोद बिहारी पासवान, अनिता देवी, विशुनदेव साव समेत कई लोग थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें