Advertisement
योजना बनाओ अभियान में ग्रामीणों की भागीदारी अनिवार्य
चरही : चुरचू प्रखंड के चरही पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय सरवाहा कसियाडीह प्रांगण में योजना बनाओ अभियान के तहत ग्रामसभा का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि डीडीसी राजकुमार चौधरी थे. जिप सदस्य अगनेशिया सांडी पूर्ति, चरही मुखिया महादेव सोरेन सहित ग्रामीणों ने डीडीसी का फुलगुच्छ देकर स्वागत किया. ग्रामसभा में कई योजनाओं का चयन हुआ. […]
चरही : चुरचू प्रखंड के चरही पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय सरवाहा कसियाडीह प्रांगण में योजना बनाओ अभियान के तहत ग्रामसभा का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि डीडीसी राजकुमार चौधरी थे.
जिप सदस्य अगनेशिया सांडी पूर्ति, चरही मुखिया महादेव सोरेन सहित ग्रामीणों ने डीडीसी का फुलगुच्छ देकर स्वागत किया. ग्रामसभा में कई योजनाओं का चयन हुआ. साथ ही ग्रामीणों ने अधिकारियों के समक्ष कई समस्याएं रखीं. डीडीसी राजकुमार चौधरी ने कहा कि योजना बनाओ अभियान में ग्रामीणों की भागीदारी अनिवार्य है.
अब योजना बनाने का अधिकार गांव के लोगों को ही दिया गया है, ताकि जरूरत के अनुसार सही योजनाओं का चयन हो सके. योजना को सफल बनाने के लिए प्रत्येक टोलों में ग्रामसभा का आयोजन हो रहा है, ताकि योजना से कोई भी गांव या टोला वंचित न हो. प्रखंड सहित जिलों व राज्य का चहुमुंखी विकास होगा.
जिला से अधिकारियों ने भी योजना बनाओ अभियान को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी. इस अवसर पर जिला योजना पदाधिकारी अजय कुमार, डीआरडीए निदेशक प्रभाकर, आरके ठाकुर, डीएसओ योगेंद्र ठाकुर,चुरचू जिप सदस्य अगनेशिया सांडी पूर्ति, प्रमुख अनुक्षी देवी, उप-प्रमुख चोलेश्वर महतो, चुरचू बीडीओ कुमार सुशील खाखा, सीओ केदारनाथ सिंह, महालाल हांसदा, चरही मुखिया महादेव सोरेन, पंसस धर्मावती देवी, उप-मुखिया सुनीता देवी, वार्ड सदस्य नर्सिंग राय, रूबी हेंब्रोम, सीतामुनी हेंब्रोम,अनिरुद्ध प्रकाश शर्मा, महादेव राणा, गुलाब लाल, सीता मुनी, फिलेन होरो, चुन्नू लाल हांसदा, ताहाराम हेंब्रोम, जॉन लीली मरांडी, तालो हेंब्रोम, बिशुन मुर्मू, प्रेमप्रकाष आइंद, सीताराम प्रजापति, मार्शल बेसरा, रामदेव सोरेन, महादेव हेम्ब्रोम व राजू सोरेन आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement