हजारीबाग : नगर परिषद कर्मियों की बकाया राशि के भुगतान को लेकर शनिवार को कार्यालय में बैठक हुई. अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष अंजलि कुमारी ने की. बैठक में झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लायज संघ के चुम्मू राम, रामनेरश कुमार ने बकाया राशि की मांग रखी.
जिसमें स्थायी कर्मियों को पांच हजार रुपये और अस्थायी कर्मियों को दो हजार रुपये दिसंबर के अंत तक देने का निर्णय लिया गया. इसके बाद कर्मियों ने सफाई का काम करने का निर्णय लिया. ज्ञात हो कि नगर परिषद कर्मियों का पिछले नौ माह से वेतन बकाया है. इसकी मांग को लेकर कर्मी दो दिनों से नगर परिषद का घेराव कर सफाई काम को रोके रखा था. बैठक में वार्ड पार्षद दीप रंजन, कमल गोप,बबीता शर्मा, मुरमय चाकी, विजय प्रसाद,विश्वनाथ विश्वकर्मा समेत कई कर्मी शामिल थे.