30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध खनन से निबटना प्रशासन के लिए चुनौती

अवैध खनन से निबटना प्रशासन के लिए चुनौती 12कोडपी8इंदरवा लोकाई में इस तरह जेनरेटर व अन्य उपकरण लगाकर हो रहा है अवैध उत्खनन.12कोडपी9,10इंदरवा लोकाई में संचालित ब्लू स्टोन की खदान जो गहरी होने के साथ ही कदम-कदम पर भी संचालित है. ब्लू स्टोन के अवैध खनन को रोकने के लिए सरकार का सख्त आदेश17 दिसंबर […]

अवैध खनन से निबटना प्रशासन के लिए चुनौती 12कोडपी8इंदरवा लोकाई में इस तरह जेनरेटर व अन्य उपकरण लगाकर हो रहा है अवैध उत्खनन.12कोडपी9,10इंदरवा लोकाई में संचालित ब्लू स्टोन की खदान जो गहरी होने के साथ ही कदम-कदम पर भी संचालित है. ब्लू स्टोन के अवैध खनन को रोकने के लिए सरकार का सख्त आदेश17 दिसंबर को स्थानीय स्तर पर बैठक होगी, 20 से शुरू होगी कार्रवाईसात वन्य आश्रयणी क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ पुलिस रहेगी तैनातविकास, कोडरमा वन प्राणी आश्रयणी क्षेत्र में वर्षों से हो रहे कीमती पत्थर ब्लू स्टोन का अवैध उत्खनन अब प्रशासन के लिए गले की फांस बन गया है. कुछ माह पूर्व प्रभात खबर के खुलासे के बाद कोडरमा से जुड़े अवैध खनन का मामला नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में जाने के बाद यह मुद्दा मुख्यमंत्री जनसंवाद में भी पहुंचा़ इस पर कार्रवाई को लेकर अब प्रशासनिक स्तर से व्यापक तैयारी की जा रही है. अगर सब कुछ तय रणनीति के तहत हुआ, तो लोकाई व इंदरवा के आस-पास हो रहे ब्लू स्टोन के अवैध खनन की बात पुरानी हो जायेगी. राज्य सरकार के सख्त आदेश के बाद अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई से पहले स्थानीय लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास हो रहा है. जिला प्रशासन की ओर से 17 दिसंबर को अवैध खनन रोकने के लिए पहले स्थानीय स्तर पर बैठक करने को कहा गया है. संबंधित रेंज आॅफिसर, सीओ व थाना प्रभारी ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे और अवैध खनन के कार्य को छोड़ सरकारी योजनाओं से जुड़ कर इसका लाभ लेने को प्रेरित करेंगे. वन विभाग भी अवैध खनन से जुड़े लोगों को कार्रवाई से पहले यह काम छोड़ने की अपील करेगा. इसको लेकर प्रचार-प्रसार होगा. क्या कहते हैं डीएफओलोगों को जागरूक करने के लिए पोस्टर, बैनर व होर्डिंग तैयार किये जा रहे हैं. इसे जगह-जगह लगाया जायेगा. हैंडबिल, पंफ्लेट भी लोगोें के बीच वितरित किये जायेंगे. हमारा प्रयास है कि लोग सरकारी योजनाओं से जुड़ें व गलत कार्य न करें.एमके सिंह, डीएफओ, हजारीबाग वन प्राणी प्रमंडल डोजरिंग कर भरे जायेंगे खदानडीएफओ एमके सिंह ने बताया कि 20 दिसंबर से पहले ब्लू स्टोन में लगी मशीन व अन्य सामान को हटाने के लिए प्रचार प्रसार किया जायेगा. अवैध खनन रोकने की अपील की जायेगी. अगर इसके बाद भी अवैध खनन नहीं रुका, तो 20 दिसंबर से कार्रवाई शुरू होगी. गहरी खदानों को डोजरिंग कर भरा जायेगा. कार्रवाई के दौरान परेशानी न हो, इसके लिए हजारीबाग प्रमंडल के अंतर्गत पड़नेवाले सात वन्य आश्रयणी क्षेत्र के रेंज आफिसरों व कर्मियों को इस दिन यहीं पर ड्यूटी लगायी गयी है. वन विभाग ने इससे संबंधित पत्र भी जारी कर दिया है.एसीएफ करेंगे नेतृत्वहजारीबाग प्रमंडल के लावालौंग, चतरा वन्य प्राणी आश्रयणी क्षेत्र, हजारीबाग वन प्राणी आश्रयणी, पारसनाथ वन प्राणी आश्रयणी, तोपचांची वन प्राणी आश्रयणी, उद्यवा बर्ड सेंक्चुरी, गौतम बुद्धा चतरा व अन्य वन प्राणी आश्रयणी क्षेत्र के रेंज आॅफिसर, फाॅरेस्टर व कर्मी 20 दिसंबर को कोडरमा में रहेंगे. सभी लोकाई इंदरवा में संचालित ब्लू स्टोन के अवैध खनन को रोकने वाली टीम में शामिल रहेंगे. टीम का नेतृत्व वन्य प्राणी आश्रयणी के एसीएफ लालदेव चौधरी करेंगे. वन विभाग व टयूटोरियल के भी अधिकारी शामिल रहेंगे. इसका नेतृत्व एसीएफ बीबी सिन्हा करेंगे. वन कर्मियों के अलावा करीब 200 पुलिस कर्मियों की टीम रहेगी. प्रशासनिक अधिकारी भी साथ रहेंगे.पहले की कार्रवाई पर उठते रहे हैं सवालब्लू स्टोन के खनन के मुद्दे पर स्थानीय लोगों की अलग राय रही है़ वहीं प्रशासनिक कार्रवाई पर सवाल भी उठते रहे हैं. पिछले 22 अगस्त को कार्रवाई करने गयी टीम मात्र खानापूर्ति कर एक जेनरेटर लेकर लौटी थी. इससे पहले भी कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति होती रही है. यही नहीं वर्षों पूर्व सीएम स्तर पर दो बार बैठक होने के बाद भी अवैध खनन को रोका नहीं जा सका. इधर, स्थानीय लोगों का मानना है कि ब्लू स्टोन का खनन रोजी-रोटी से जुड़ा है. प्रशासन लोगों को लीज देने की प्रक्रिया के तहत लीज दे, तो हमें क्या दिक्कत होगी. ब्लू स्टोन की अवैध माइनिंग में चितरपुर, इंदरवा, खरकोटा, बसधरवा, तीनतारा, लोकाई, बदडीहा, कोडरमा टाउन, लक्कीबागी, बरसोतियाबर, पुरनानगर, रतिथमाई, सलेयडीह आदि के ग्रामीण सक्रिय हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें