उत्साहित मतदाताओं ने डाले वोट 12हैज2 में- बड़ासी पंचायत भवन मतदान केंद्र में मतदाताओं की लगी लाइन12हैज3 में- ट्राई साइकिल से विकलांग अमृत प्रसाद मेहता वोट देने पहुंचे12हैज4 में- जगदीशपुर मतदान केंद्र में अपने वोट का इंतजार करते मतदाता12हैज5 में- उत्क्रमित मवि चुरचू में लाइन में खड़े जिप प्रत्याशी विनोद मेहता व अन्य12हैज6 में- नगवां मतदान केंद्र में वोट देने पहुंचे जिप प्रत्याशी बद्री प्रसाद व अन्य12हैज7 में- सिंदूर बूथ में युवा मतदाता. हजारीबाग. पंचायत चुनाव में मतदाताओं में काफी उत्साह दिखा. चाहे वह नि:शक्त हो या फिर महिला मतदाता. सभी ने वोट डाला. सुबह सात बजे से ही मतदाता लाइन में खड़े होकर अपने बारी का इंतजार करते नजर आये. बड़ासी पंचायत भवन मतदान केंद्र 99 पर कुल 347 मतदाता हैं. जिसमें सुबह 8.30 बजे 65 वोट पड़े थे. उत्क्रमित मवि बड़ासी में नि:शक्त अमृत प्रसाद मेहता भी वोट देने पहुंचे. उन्होंने कहा कि वोट देकर अपने अधिकार का उपयोग किया. मतदान केंद्र 94 पर नौ बजे तक 105 वोट पड़े थे. मतदान केंद्र 93 में 273 की जगह 80 मत पड़े थे. मतदान केंद्र 92 पर 388 की जगह 95 मत, मतदान केंद्र 90 उत्क्रमित मवि चुरचू में 264 की जगह 51, 89 में 90, 87 में 88, 86 में 115 मत सुबह नौ बजे तक पड़ चुका था. राजकीय उत्क्रमित विद्यालय नगवां में मतदाताओं में काफी उत्साह दिखा. पार्टियों के एजेंट सड़क के किनारे बैठ मतदाताओं के परची बांट रहे थे. एनएन-33 पर जाम नहीं लगे इसके लिए पुलिस व्यवस्था सड़क के दोनों ओर दुरुस्त रही. नगवां मतदान केंद्र 79 पर 11 बजे तक 285 पर 110 मत पड़े थे. मतदान केंद्र 80 पर 108 मत, 81 पर 116 मत, 82 पर 116 मत, 83 पर 108 मत और मतदान केंद्र 84 पर 11 बजे तक 110 मत पड़ थे. राजकीय मध्य विद्यालय सिंदूर में युवा मतदाताओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. महिला मतदाताओं ने घर-घर जाकर महिलाओं को वोट देने के लिए प्रेरित किया. मतदान केंद्र संख्या 74 पर 11 बजे तक 333 की जगह 91 मत, 68 पर 431 की जगह पर 189, 69 बूथ नंबर पर 145, 72 पर 147 और 73 पर 317 की जगह 140 मत पड़ चुका था.
Advertisement
उत्साहित मतदाताओं ने डाले वोट
उत्साहित मतदाताओं ने डाले वोट 12हैज2 में- बड़ासी पंचायत भवन मतदान केंद्र में मतदाताओं की लगी लाइन12हैज3 में- ट्राई साइकिल से विकलांग अमृत प्रसाद मेहता वोट देने पहुंचे12हैज4 में- जगदीशपुर मतदान केंद्र में अपने वोट का इंतजार करते मतदाता12हैज5 में- उत्क्रमित मवि चुरचू में लाइन में खड़े जिप प्रत्याशी विनोद मेहता व अन्य12हैज6 में- नगवां […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement