प्रश्न मंच प्रतियोगिता में कई बच्चे हुए शामिल प्रतिनिधि, झुमरीतिलैया शिवतारा सरस्वती विद्या मंदिर में प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में सामान्य ज्ञान, समसमायिक घटना क्रम, इतिहास, भूगोल व विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे गये. प्रतियोगिता के संचालनकर्ता आचार्य अरुण कुमार व प्रश्नकर्ता राजेंद्र तिवारी, रंजीत कुमार पांडेय व संगीता कुमारी थे. बालिका वर्ग में एलकेजी से वर्ग प्रथम, शिशु वर्ग में कक्षा द्वितीय से पंचम व बाल किशोर वर्ग में कक्षा षष्ट से नवम ग्रुप बनाया गया. बालिका और शिशु वर्ग में प्रश्नकर्ता रवि उपाध्याय व स्कोरर अमर डे व प्रभात कुमार थे. प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को 14 दिसंबर को पुरस्कृत किया जायेगा. मौके पर आचार्य रंगनाथ पाठक, हरिशंकर प्रसाद, सिद्धि प्रसाद, ब्रजेश कुमार, राजेश्वर सिंह, उमेश सिंह, रूविता सिन्हा, शंकर गोपाल, आनंद प्रकाश, आनंद कुमार सिन्हा, ब्रहमदेव सिंह चौहान,मितू कुमारी, अल्पा कुमारी आदि मौजूद थे. विभिन्न वर्गों में ये रहे सफलप्रश्न मंच प्रतियोगिता के बालिका वर्ग एलकेजी में प्रथम गोल्डी, द्वितीय अभिलाषा, तृतीय केशव, यूकेजी में शाक्ष्य प्रथम, अपूर्वा द्वितीय, स्मिता तृतीय रही. वन में हर्षित प्रथम, निर्भय द्वितीय, अनुषका तृतीय रही. वहीं वर्ग द्वितीय से पंचम तक के ग्रुप में वर्ग द्वितीय से प्रथम कुंदन, द्वितीय अमीत, तृतीय अमन, वर्ग तृतीय से प्रथम समृद्धि, द्वितीय निवेदिता, तृतीय कशिश, वर्ग चतुर्थ से प्रथम प्रकृति कुमारी, द्वितीय प्रगति कुमारी, तृतीय कनक कुमारी रही. वर्ग षष्ट से नवम ग्रुप में वर्ग षष्ट से प्रथम नवीन कुमार, द्वितीय पंखुडी कुमारी, तृतीय अमन कुमार,वर्ग सप्तम से प्रथम कुणाल किशोर, द्वितीय इशिका कुमारी, तृतीय रवि कुमार, वर्ग अष्टम से प्रथम आदित भदानी, द्वितीय नेहा पांडेय, तृतीय पियूष कुमार तथा वर्ग नवम से प्रथम अमन, द्वितीय अनु, तृतीय सुधीर रहे.
BREAKING NEWS
Advertisement
प्रश्न मंच प्रतियोगिता में कई बच्चे हुए शामिल
प्रश्न मंच प्रतियोगिता में कई बच्चे हुए शामिल प्रतिनिधि, झुमरीतिलैया शिवतारा सरस्वती विद्या मंदिर में प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में सामान्य ज्ञान, समसमायिक घटना क्रम, इतिहास, भूगोल व विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे गये. प्रतियोगिता के संचालनकर्ता आचार्य अरुण कुमार व प्रश्नकर्ता राजेंद्र तिवारी, रंजीत कुमार पांडेय व संगीता कुमारी थे. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement