हजारीबाग. सांसद तीर्थ दर्शन के लिए मंगलवार को हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 31 और 32 से 65 तीर्थ यात्रियों काे चार धाम यात्रा के लिए खिरगांव स्थित दुर्गा मंडप प्रांगण से सांसद मनीष जायसवाल ने रवाना किया. सांसद श्री जायसवाल और समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह ने तीर्थयात्रियों को यात्रा के बारे में बताया. बुजुर्ग यात्रियों के पांव पखारा व पुष्प वर्षा की. यात्रियों को पहचान पत्र और अल्पाहार सांसद सेवा कार्यालय की ओर से भेंट की गगयी. इसके बाद बाजे-गाजे के साथ उत्तर प्रदेश के काशी, अयोध्या, विंध्याचल और प्रयागराज के लिए रवाना किया गया. मौके पर सांसद ने कहा कि एक बेटा और भाई के रूप में क्षेत्र के बुजुर्गों को तीर्थाटन कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि जब तक ईश्वर शक्ति प्रदान करेंगे, तब तक यह अभियान चलता रहेगा. मौके पर अजय साहू, किशोरी राणा, जीवन कुमार मेहता, द्वारिका सिंह उर्फ खोखा सिंह, राजकरण पांडेय, मुनेश ठाकुर, विशाल वाल्मीकि, दीपू यादव, लब्बू गुप्ता, बीरेंद्र कुमार बीरू, प्रेमचंद प्रसाद, कृष्णा मेहता, दामोदर प्रसाद, लाल किशोर साव, अधिवक्ता सुनील पांडेय, राजीव रंजन, चंद्रिका साहू, संतोष साहू, नरेश कुमार, पीलेश्वर साव सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

