27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व वद्यिार्थियों का वाार्षिक महाअधिवेशन हुआ

पूर्व विद्यार्थियों का वाार्षिक महाअधिवेशन हुआ9 हैज 60- पूर्व विद्यार्थियों के साथ अतिथि फादर बॉब स्लैटरीचरही. चुरचू प्रखंड के चरही मासी मार्शल स्कूल में पूर्व विद्यार्थियोंं का वार्षिक महाअधिवेशन का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि फादर बॉब स्लैटरी व विशिष्ट अतिथि मासी मार्शल स्कूल के प्रधानाध्यापक अनिल दयाल कुजूर, फादर सीरिल, वीणा टूटी थे. सर्वप्रथम फादर […]

पूर्व विद्यार्थियों का वाार्षिक महाअधिवेशन हुआ9 हैज 60- पूर्व विद्यार्थियों के साथ अतिथि फादर बॉब स्लैटरीचरही. चुरचू प्रखंड के चरही मासी मार्शल स्कूल में पूर्व विद्यार्थियोंं का वार्षिक महाअधिवेशन का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि फादर बॉब स्लैटरी व विशिष्ट अतिथि मासी मार्शल स्कूल के प्रधानाध्यापक अनिल दयाल कुजूर, फादर सीरिल, वीणा टूटी थे. सर्वप्रथम फादर बॉब स्लैटरी ने दीप जला कर कार्यक्रम की शुरुआत की. मौके पर पूर्व विद्यार्थियों ने गीत संगीत, डांस सहित कई रंगारंग कार्यक्रम पेश किये. साथ ही पूर्व विद्यार्थियों को बारी-बारी से अपना विचार व्यक्त करने को अमांत्रित किया गया. सभी विद्यार्थियों ने अनुभव रखा. वहीं फादर बॉब स्लैटरी ने पूर्व विद्यार्थियों को संदेश देते हुए कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए सभी को लर्न, अर्न व रिटर्न अपनाना चााहिए. इससे आपके साथ-साथ दूसरे लोगों का भी भलाई होगा. मुख्य आयोजक फादर सीरिल टोप्पो ने कहा कि पूर्व विद्यार्थियों का महाअधिवेशन का मुख्य उद्देश्य वर्तमान में पढ़ रहे विद्यार्थियों को उनके भविष्य के लिए सही दिशा निर्देश व विशेषकर गरीबों असहायों विद्यार्थियों केे लिए कार्य किये जा सके. साथ ही कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षा, स्वास्थ्य व पर्यावरण के क्षेत्र में बेहतर किये जा सके. मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल दयाल कुजूर, फादर सीरिल, वीरेंद्र साहू, वीणा टूटी, सरोज टोप्पो समेत पूर्व विद्यार्थियों में महेश मरांडी, सरिता तिर्की, रमेश सोरेन, अनुराग मुर्मू, विमल हंसदा, प्रकाश आईंद, राम कुमार टुडू, भिलन टुडू, विशुन मुर्मू उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें